एडीएम राजेश कुमार सिंह ने बताया. गोरखपुर: यूपी नगर निकाय चुनाव 2023 की मतगणना 13 मई को होगी. इसके लिए गोरखपुर जिला प्रशासन ने पूरी तैयारियां कर ली है. इस बार चुनाव परिणाम को लोगों तक पहुंचाने के लिए प्रशासन ने "पब्लिक ऐड्रेस सिस्टम" का आधुनिक तरीका अपनाया है. जो शहर के 2 दर्जन से अधिक चौराहों पर स्थापित किया गया है. यह नगर निगम के आईटीएमएस सेंटर से संचालित होता है. मतगणना सुबह 8 बजे से शुरू हो जाएगी. जबकि अगले डेढ़ घंटे में परिणाम आने शुरू हो जाएंगे.
यूपी निकाय चुनाव के परिणाम सुबह 9 बजे के बाद आने शुरू हो जाएंगे. इसकी सूचना गोरखपुर नगर निगम के आईटीएमएस सेंटर को भेजी जाएगी. जहां से चुनाव जीतने वाले प्रत्याशियों की जानकारी हर चौराहे पर पब्लिक ऐड्रेस सिस्टम से दिखाई जाएगी. यहां लोगों को सुविधाजनक तरीके से चुनाव परिणाम मिलेगा. इससे मतगणना केंद्र पर लगने वाली भीड़ पर भी नियंत्रण होगा. नगर निगम के मेयर और पार्षद पद के मतों की गिनती गोरखपुर विश्वविद्यालय परिसर और नगर पंचायत अध्यक्ष और सदस्य पद की गिनती संबंधित तहसीलों में की जाएगी.
नगर निगम के 80 वार्डों की गणना 2 चरणों में कराई जाएगी. इसके लिए 40 जोड़े टेबल लगाए जाएंगे. एक टेबल मेयर के और दूसरा पार्षद के मतों की गिनती के लिए लगाई जाएगी. गोरखपुर के दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय में बैडमिंटन हाल, वाणिज्य संकाय और इंजीनियरिंग संकाय में मतगणना की जाएगी. नगर निगम के सभी 80 वार्डों की गणना के लिए कुल 1500 कर्मचारी तैयार किए गए हैं. महापौर और पार्षद के मतों की गणना EVM से होगी.
एडीएम फाइनेंस एवं डिप्टी डीईओ राजेश कुमार सिंह ने बताया कि गोरखपुर में एक नगर निगम और 11 नगर पंचायत है. नगर निगम के मेयर पद के लिए एक आरओ और चार एआरओ हैं. पार्षद पद के लिए 13 आरओ और 27 एआरओ रहेंगे. इसी तरह 11 नगर पंचायतों के लिए प्रत्येक नगर पंचायत में चेयरमैन पद के लिए एक आरओ और सभासद के लिए एआरओ नियुक्त हैं. मतगणना विश्वविद्यालय के बैडिमिंटन हाल में वार्ड नंबर 1 से वार्ड नंबर 20 से होगी. वाणिज्य भवन में वार्ड नंबर 21 से वार्ड नंबर 60 तक मतगणना होगी. इंजीनियरिंग डिपार्टमेंट में वार्ड नंबर 61 से 80 तक होगी.
डिप्टी डीईओ राजेश कुमार सिंह ने बताया कि पहला राउंड 40 वार्ड की मतगणना एक साथ प्रारंभ होगी. 40 वार्ड का पहला चक्र होगा. इसके बाद दूसरे चक्र की गिनती होगी. इस बार नया प्रयोग किया गया है. प्रत्येक वार्ड के प्रत्याशी को कुल कितने मत मिले और मेयर प्रत्याशी को कुल कितने मत मिले. शहर के आईटीएमएस से शहर के 20 प्रमुख चौराहों पर घोषणा की जाएगी. अनावश्यक रूप से विश्वविद्यालय के आसपास भीड़ लगाने की जरूरत नहीं है. लोग अपने-अपने घरों और चौराहों पर रिजल्ट की जानकारी हासिल कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें- मणिपुर से सुरक्षित गोरखपुर लौटे छात्र, वहां के हालात बयां करते हुए दिखा खौफ