गोरखपुर:चौरी चौरा के डुमरी खुर्द के रहने वाले एक युवक की दिल्ली में पिछले 14 अप्रैल को एक हॉस्पिटल में इलाज के दौरान मौत हो गई थी. दिल्ली प्रशासन ने मृतक की पत्नी से फोन पर बातचीत की, जिसके बाद मृतक की पत्नी ने अपने पति का शव घर लाने में असमर्थता जताई थी. सीएम योगी ने इस मामले में संज्ञान लेते हुए दिल्ली के लिए बनाए गए नोडल अधिकारी और जिलाधिकारी गोरखपुर को तत्काल मृतक व्यक्ति के शव को गोरखपुर उनके परिजनों तक पहुंचाने का आदेश दिया. यूपी सरकार ने इस जानकारी अपने आधिकारिक ट्विटर पर ट्वीट करके दिया है.
यूपी सरकार ने इस जानकारी अपने आधिकारिक ट्विटर पर ट्वीट करके दिया है. चौरी चौरा तहसील क्षेत्र के सरदार नगर ब्लाक के डुमरी खुर्द गांव के सुनील दिल्ली में अपने परिवार के भरण पोषण के लिए दिहाड़ी मजदूरी करने गए थे, लेकिन किस्मत को कुछ और ही मंजूर था. 11 अप्रैल को सुनील की अचानक तबीयब खराब हो गई. स्थानीय लोगों की सूचना पर हिंदू राव अस्पताल और सफदरगंज में इलाज कराया गया, लेकिन सुनील ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. इसके बाद मृतक सुनील की कोरोना जांच भी हुई, जिसमें रिपोर्ट निगेटिव आयी थी.
कई दिनों बाद पत्नी का लगा फोन
इधर गोरखपुर अपने घर से लॉकडाउन के दौरान मृतक सुनील की पत्नी लगातार अपने पति के मोबाइल नंबर पर बात करती रही. एक साल के लड़के और चार बेटियों संग मृतक की पत्नी चौरी चौरा में ही रहती है. कई दिनों बाद पीड़ित पत्नी का फोन उसके मृतक पति के फोन पर लगा. फोन पर ही पता चला की सुनील की इलाज के दौरान मौत हो चुकी है.
शव को दिल्ली से गोरखपुर पहुंचाने का दिया गया आदेश
पति की मौत की खबर सुनने के बाद पत्नी ने दिल्ली पुलिस से पति का शव घर लाने में असमर्थता जताई थी. प्रशासन के जरिए उचित कदम उठाने की बात भी की थी. मंगलवार को यूपी सरकार के आधिकारिक ट्विटर के माध्यम से डीएम गोरखपुर और दिल्ली के नोडल अधिकारी को शव को दिल्ली से गोरखपुर तत्काल पहुंचाने का आदेश दिया गया है.
प्रशासन ने की आर्थिक मदद
दूसरी तरफ पीड़ित परिवार को तहसील प्रसाशन ने 74 हजार आर्थिक सहायता के साथ-साथ महीनों का राशन दिया है. आने वाले दिनों में मृतक के परिवार को आवास, शौचालय, रसोई गैस सहित सभी सुविधाएं दी जायेंगी. इसके आलाव क्षेत्र के जनप्रतिनिधि और समाजसेवियों ने भी पीड़ित परिवार को मदद देने की बात कही है.
ये भी पढ़ें-गोरखपुर: तेज धूप में ड्यूटी कर रहे जवानों को एसपी ट्रैफिक ने बांटा ORS