उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

योगी सरकार के बजट से उत्साहित गोरखपुरवासी, परियोजनाओं को समय से पूरा कराने की मांग - उत्तर प्रदेश समाचार

उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने अपना चौथा बजट पेश किया. बजट को लेकर गोरखपुर के लोगों मे खासा उत्साह देखने को मिला है. जिले में चल रही पूर्व की परियोजनाओं को लोग समय से पूरा करने की मांग भी कर रहे हैं.

etv bharat
योगी सरकार ने पेश किया बजट.

By

Published : Feb 18, 2020, 11:04 PM IST

गोरखपुर: योगी सरकार के बजट में गोरखपुर को विभिन्न परियोजनाओं के लिए मिली स्वीकृति से गोरखपुर वासियों में खुशी की लहर है. रामगढ़ ताल परियोजना में वाटर स्पोर्ट्स को बढ़ावा देने के लिए योगी सरकार ने 25 करोड़ के बजट का प्रावधान किया है तो मेट्रो के प्रस्ताव को तैयार करने के लिए अन्य शहरों के साथ 200 करोड रुपए का बजट मिला है.

योगी सरकार ने पेश किया बजट.

जिले को अटल आवासीय विद्यालय तो पहले ही मिल चुका था, जिसके बजट का ऐलान भी इस बार के बजट में हुआ है. इसके अलावा आयुष विश्वविद्यालय की स्थापना के लिए भी बजट का प्रावधान किया गया है. बजट से लोग उत्साहित हैं, लेकिन जिले में चल रही पूर्व की परियोजनाओं को लोग समय से पूरा कराने की मांग भी कर रहे हैं.

लोगों का कहना है कि रामगढ़ ताल में वाटर स्पोर्ट्स को बढ़ावा देने से पहले उसमें पटी सिल्ट को निकाला जाना बेहद जरूरी है. साथ ही ताल और उसके किनारों पर बसी कॉलोनियों को एनजीटी के फरमानों से राहत दिलाना भी सरकार के सामने चुनौती है.

लोगों ने कहा कि योगी सरकार के बजट को देखने से यह लगता है कि उन्होंने हर वर्ग की चिंता की है. बजट में युवाओं के लिए रोजगार की तो मदरसों के विकास पर भी उनके बजट में व्यवस्था की गई है. साथ ही पूर्वांचल और बुंदेलखंड में सड़क, जल स्रोत के साथ विकास के अन्य मदों में बजट का प्रावधान किया जाना बजट की सार्थकता को दर्शाता है.

इसे भी पढ़ें:-लखनऊ: आज राजधानी में रहेंगे रक्षा मंत्री, परिवर्तन कुंभ में करेंगे शिरकत

ABOUT THE AUTHOR

...view details