उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

गोरखपुरः उत्कृष्ट कार्य करने वाले 23 लोगों को किया गया सम्मानित - ख्य विकास अधिकारी हर्षिता माथुर

यूपी के गोरखपुर जिले में यूपी स्थापना दिवस मनाया गया. इसको लेकर दीनदयाल उपाध्याय विश्वविद्यालय गोरखपुर के दीक्षा भवन में कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस मौके पर विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट योगदान देने वाले लोगों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया.

etv bharat
23 लोगों को मिला प्रशस्ति पत्र.

By

Published : Jan 24, 2020, 11:37 PM IST

गोरखपुरः शासन के निर्देश पर उत्तर प्रदेश दिवस का आयोजन दीनदयाल उपाध्याय विश्वविद्यालय गोरखपुर के दीक्षा भवन में संपन्न हुआ. इस अवसर पर जिला प्रशासन द्वारा विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया. इस मौके पर विभिन्न विभागों द्वारा प्रदर्शनी लगाई गई, जिसका अवलोकन उच्चाधिकारियों ने किया.

यूपी स्थापना दिवस का किया गया आयोजन.

विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट योगदान देने वाले 23 व्यक्तियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया. इसमें 5 आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, कन्या सुमंगला योजना के 5, कौशल विकास के 4, कृषि के 3 लोगों को प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया. इस मौके पर स्कूली बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी.

मीडिया से बातचीत में प्रभारी जिलाधिकारी और मुख्य विकास अधिकारी हर्षिता माथुर ने बताया कि यूपी महोत्सव का उद्देश्य सरकार की तरफ से कराए जा रहे कार्यों से आमजन को अवगत कराने का एक माध्यम है. वहीं सरकार की तरफ से चलाए जा रहे एक जनपद एक उत्पाद, कन्या सुमंगला योजना, कौशल विकास, आंगनबाड़ी के कार्यों को जन-जन तक पहुंचाना भी मुख्य उद्देश्य है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details