उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

किसानों की समस्याओं को लेकर प्रदेश में करेंगे बड़ा आंदोलन: अजय कुमार लल्लू

By

Published : Jan 28, 2020, 1:22 PM IST

Updated : Jan 28, 2020, 1:34 PM IST

यूपी कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू एक कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए गोरखपुर जिले पहुंचे. इस दौरान उन्होंने मोदी-योगी सरकार जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि बहुत जल्द किसानों की समस्याओं को लेकर बड़ा आंदोलन करेंगे.

etv bharat
अजय कुमार लल्लू ने भाजपा पर बोला हमला.

गोरखपुर: कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू जिले में एक कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे. इस दौरान उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी प्रदेश में बहुत जल्द किसानों की समस्याओं को लेकर बड़ा आंदोलन करने जा रही है. उन्होंने कहा कि यह बेहद दुखद है कि प्रतिदिन देश का किसान किसी न किसी समस्या से जूझते हुए आत्महत्या करने को मजबूर है.

अजय कुमार लल्लू ने भाजपा पर बोला हमला.

पिछले तीन सालों में 12 हजार किसानों ने की आत्महत्या!
अजय कुमार लल्लू ने कहा कि पिछले तीन सालों ने अब तक 12 हजार किसानों ने आत्महत्या की है. वहीं इसको लेकर मोदी-योगी सरकार चुप बैठी है. उन्होंने कहा कि किसानों की फसल आवारा पशु बर्बाद कर रहे हैं. साथ ही किसानों को गन्ना का सही मूल्य नहीं मिल रहा है. बुंदेलखंड का किसान आत्महत्या कर रहा है. ऐसे में कांग्रेस अब उनकी समस्याओं को लेकर सड़क पर आंदोलन करेगी.

इसे भी पढ़ें- गोरखपुरः घंटाघर की घड़ी बंद, शहर की पहचान के खस्ताहाल से नाराज हैं शहरवासी

कांग्रेस की सरकार में सब लोग थे खुशहाल
अजय कुमार लल्लू ने कहा कि कांग्रेस की सरकार में सब लोग खुशहाल थे, लेकिन केंद्र की मोदी सरकार सब सरकारी संस्थानों को बेचने पर आमादा है, जिससे उसके नजदीकी उद्योगपतियों को लाभ पहुंचे. उन्होंने कहा कि रेलवे के कई स्टेशन और कई हवाई अड्डों को निजी हाथों में सौंपने के बाद मोदी सरकार अब एयर इंडिया को भी बेचने जा रही है, जो ठीक नहीं है. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने पाकिस्तान में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार पर भी अपना रोष जाहिर किया और कहा कि भारत सरकार को इस पर कड़ा रुख अपनाना चाहिए.

Last Updated : Jan 28, 2020, 1:34 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details