उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सीएम योगी ने गोरखपुर नक्षत्रशाला में विशेष टेलीस्कोप से देखा सूर्यग्रहण का नजारा - solar eclipse in india

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने वीर बहादुर सिंह नक्षत्रशाला पहुंचकर टेलिस्कोप और विशेष चश्मे से सूर्यग्रहण की स्थिति को देखा.

Etv Bharat
सीएम योगी ने टेलीस्कोप से देखा सूर्यग्रहण का नजारा.

By

Published : Oct 25, 2022, 8:20 PM IST

Updated : Oct 25, 2022, 8:58 PM IST

गोरखपुरः मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार शाम तारामंडल स्थित वीर बहादुर सिंह नक्षत्रशाला पहुंचकर आंशिक सूर्यग्रहण का नजारा देखा. टेलिस्कोप और विशेष चश्मे से खगोलीय घटना का अवलोकन करने के साथ ही उन्होंने वैज्ञानिकों से ग्रहण की आवृत्ति, समय और ग्रहों को लेकर जानकारी ली. इस दौरान मुख्यमंत्री मौजूद लोगों को यह भी समझाते रहे कि कोई भी नंगी आंखों से सूर्यग्रहण न देखे. आंशिक सूर्यग्रहण का स्पर्श व मोक्षकाल गोरखपुर में शाम 4:38 बजे से 5:29 बजे तक रहा. मुख्यमंत्री 4:40 बजे नक्षत्रशाला पहुंचे.

सीएम योगी ने टेलीस्कोप से देखा सूर्यग्रहण का नजारा.

ग्रहण देखने के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने वैज्ञानिकों से पूछा कि नवम्बर में पूर्णिमा पर चंद्रग्रहण लगेगा. आखिर इतनी जल्दी-जल्दी ग्रहण क्यों लग रहे हैं. वैज्ञानिकों ने बताया कि एक साल में 5 से 7 सूर्य व चंद्रग्रहण लग सकते हैं. मुख्यमंत्री ने कहा कि यहां खगोलीय घटनाओं को लाइव देखने के लिए जरूरी उपकरणों की व्यवस्था की जाए. आंशिक सूर्यग्रहण देखने के बाद मुख्यमंत्री ने वीर बहादुर सिंह नक्षत्रशाला में स्पेशल शो देखकर ग्रह-नक्षत्रों की दुनिया की भी आभासी सैर की.

सीएम योगी ने कहा कि अमावस्या और पूर्णिमा के दिन ग्रहण की प्रवृत्ति के क्रम में आज अमावस्या के दिन आंशिक सूर्यग्रहण की दुर्लभ खगोलीय घटना देखने का अवसर प्राप्त हुआ. ब्रह्मांड के बहुत से रहस्यों को अभी उद्घाटित किया जाना शेष है. इन रहस्यों का पता लगाकर मानव कल्याण का मार्ग और प्रशस्त किया जा सकता है.

मुख्यमंत्री ने बताया कि वीर बहादुर सिंह नक्षत्रशाला परिसर में भव्य साइंस पार्क जल्द ही अस्तित्व में आएगा. इस साइंस पार्क के लिए उन्होंने जिलाधिकारी को निर्देशित किया. सीएम ने कहा कि इसका विस्तृत प्रस्ताव शीघ्र शासन को भेजें. नक्षत्रशाला की खाली भूमि पर इसका निर्माण किया जाएगा. यहां दो एकड़ के आसपास जमीन खाली है. इसके आधे से भी कम हिस्से में इसका निर्माण हो जाएगा. मुख्यमंत्री ने तारों की दुनिया का शो देखने के बाद इसके ऑडिटोरियम को थ्री डी बनाने का भी प्रस्ताव भेजने का निर्देश दिया. इस दौरान भाजपा के क्षेत्रीय अध्यक्ष एवं एमएलसी डॉ धर्मेंद्र सिंह, गोरखपुर ग्रामीण के विधायक विपिन सिंह, एडीजी जोन अखिल कुमार, कमिश्नर रवि कुमार एनजी, जिलाधिकारी कृष्णा करुणेश, एसएसपी गौरव ग्रोवर, एसपी सिटी कृष्ण विश्नोई, नक्षत्रशाला प्रभारी डॉ महादेव पांडेय भाजपा के महानगर अध्यक्ष राजेश गुप्ता आदि मौजूद रहे.

ये भी पढ़ेंःSolar Eclipse 2022: दिल्ली समेत कई जगहों पर दिखा साल का आखिरी सूर्य ग्रहण, देखें तस्वीरें

Last Updated : Oct 25, 2022, 8:58 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details