उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

गोरखपुर : सीएम योगी ने लगाया जनता दरबार, सुनी फरियादियों की समस्याएं - GORAKHNATH MANDIR

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर में जनता दरबार लगाया. उन्होंने सैंकड़ों लोगों की फरियाद सुनी साथ ही विभागीय अधिकारियों को समस्याओं के निपटारे के निर्देश दिए.

गोरखपुर में सीएम योगी ने लगाया जनता दरबार

By

Published : Mar 22, 2019, 2:38 PM IST

गोरखपुर: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को गोरखनाथ मंदिर में जनता दरबार लगाया. इस दौरान उन्होंने फरियादियों की समस्याएं सुनीं. साथ ही संबंधित अधिकारियों को इन समस्याओं के निदान के सख्त निर्देश दिए. सीएम योगी दो दिन के गोरखपुर दौरे पर हैं.

गोरखपुर में सीएम योगी ने लगाया जनता दरबार


सीएम योगी आदित्यनाथ गुरुवार को अपने गृह क्षेत्र गोरखपुर पहुंचे थे. आज उनके दौरे का दूसरा दिन है. इस दौरान उन्होंने गोरखनाथ मंदिर में होली का त्योहार भी मनाया. होली कार्यक्रम के बाद शुक्रवार को उन्होंने मंदिर परिसर में जनता दरबार लगाया.सुबस से ही बड़ी संख्या में फरियादी गोरखनाथ मंदिर में जमा होने लगे थे. सीएम योगी ने एक-एक कर सभी फरियादियों की समस्याएं सुनीं. उन्होंनेअधिकारियों को निर्देश दिएकि जो भी फरियादी हैं उनकी समस्याओं का जल्द से जल्द निस्तारण किया जाए.


मुख्यमंत्री आदित्यनाथ अपने संसदीय कार्यकाल के वक्त से ही जनता दरबार लगाते रहे हैं. गोरखथनाथ मंदिर में लगने वाले इस दरबार में जिले भर से फरियादी अपनी विभिन्न समस्याएं लेकर आते हैं. मुख्यमंत्री बनने के बाद भी वह कई बार जनता दरबार लगा चुके हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details