गोरखपुर: लोकसभा चुनाव में जिले की संसदीय सीट से भारतीय जनता पार्टी ने फिल्म स्टार रवि किशन को अपना प्रत्याशी बनाया है. इस शहर को सीएम सिटी भी कहा जाता है. इस लोकसभा क्षेत्र को यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ की गृह सीट की तरह माना जाता है. यहां बीजेपी के साथ-साथ सीएम योगी की प्रतिष्ठा भी दांव पर लगी है. इसकी अहमियत को देखते हुए मुख्यमंत्री ने स्वयं कमर कस ली है. सीएम बुधवार को बनारस से गोरखपुर पहुंचे. उन्होंने यहां गोकुल अतिथि भवन में भाजपा और हिंदू युवा वाहिनी संगठन के 300 चयनित पदाधिकारियों के साथ विशेष बैठक की.
इस बैठक के बाद मुख्यमंत्री का मार्गदर्शक मंडल के 30 बड़े पदाधिकारियों के साथ बैठक का भी कार्यक्रम है. इन सभी पदाधिकारियों ने पार्टी के जिला अध्यक्ष और क्षेत्रीय अध्यक्ष जैसे तमाम बड़े पदों पर रहने की जिम्मेदारी निभाई है और साथ ही आम लोगों के बीच मजबूत पकड़ रखते हैं.