उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सिंधी सम्मेलन में पहुंचे सीएम योगी, कहा- जाति-धर्म के नाम पर वोट मांगने वालों की शक्ल देखना भी महापाप - voting in gorakhpur

सातवें और आखिरी चरण के मतदान में एक सप्ताह से भी कम समय रह गया है. इस चरण में प्रदेश के 11 जिलों की 13 सीटों पर 19 मई को मतदान होना है. सीएम योगी आदित्यनाथ के गढ़ गोरखपुर में भी इसी चरण में वोट डाले जाएंगे. इसे देखते हुए सीएम योगी जिले के सभी वर्गों के मतदाताओं को लुभाने की कोशिश कर रहे हैं. इसी क्रम में बुधवार को उन्होंने सिंधी समाज के सम्मेलन में हिस्सा लिया.

गोरखपुर में सीएम योगी आदित्यनाथ ने लिया सिंधी सम्मेलन में लिया हिस्सा.

By

Published : May 15, 2019, 1:53 PM IST

गोरखपुर: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को सिंधी समाज के सम्मेलन में हिस्सा लिया. कार्यक्रम में सिंधी समाज के लोगों ने मुख्यमंत्री का भव्य स्वागत किया. इस दौरान मुख्यमंत्री आदित्यानथ ने सम्मेलन में उपस्थित लोगों को संबोधित भी किया.

गोरखपुर में सीएम योगी आदित्यनाथ ने लिया सिंधी सम्मेलन में लिया हिस्सा.
सम्मेलन की मुख्य बातें
  • जटाशंकर स्थित सिंधी धर्मशाला में हुआ सम्मेलन का आयोजन
  • बड़ी संख्या में सिंधी समाज के लोगों ने लिया हिस्सा
  • सीएम योगी ने गोरखपुर और देश के विकास में सिंधी समाज के योगदान को सराहा
  • भाजपा की केंद्र व राज्य सरकार की उपलब्धियों का किया जिक्र
  • विपक्षी दलों पर बोला हमला, बताया आतंक का समर्थक
  • बोले- आतंक का समर्थन करने वाले नेताओं को वोट देना तो दूर उनकी शक्ल देखना भी महापाप
  • देश की सुरक्षा के साथ खिलवाड़ करने वालों को पाताल से भी ढूढ़ निकालेगी सरकार

बता दें कि गोरखपुर में सातवें और आखिरी चरण के लिए 19 मई को मतदान होना है. यह संसदीय सीट योगी आदित्यनाथ की राजनीतिक विरासत रही है इसलिए गोरखपुर को सीएम सिटी भी माना जाता है. भाजपा ने यहां से भोजपुरी स्टार रवि किशन को अपना उम्मीदवार बनाया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details