गोरखपुरः मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मंगलवार को सुबह 9:30 बजे गोरखपुर पहुंच रहे हैं. वह महाराणा प्रताप शिक्षा परिषद संस्थापक सप्ताह समारोह के मुख्य महोत्सव और पुरस्कार वितरण समारोह में बतौर अध्यक्ष शामिल होंगे. इस कार्यक्रम में प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करेंगी.
राज्यपाल के साथ सीएम योगी का गोरखपुर दौरा, कार्यक्रम में करेंगे शिरकत - सीएम योगी
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मंगलवार को गोरखपुर में हैं. वह यहां महाराणा प्रताप शिक्षा परिषद संस्थापक सप्ताह समारोह के मुख्य महोत्सव और पुरस्कार वितरण समारोह में बतौर अध्यक्ष शामिल होंगे.
गोरखनाथ मंदिर के दिग्विजय नाथ सभागार में आयोजित इस कार्यक्रम में करीब 715 विजेता प्रतिभागी छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत किया जाएगा. इस अवसर पर शिक्षा परिषद से जुड़े तमाम अन्य हस्तियां भी मौजूद होंगी.
महाराणा प्रताप शिक्षा परिषद के इस पुरस्कार वितरण समारोह में श्रेष्ठतम संस्था का स्वर्ण पदक प्रदान किया जाएगा. यह कार्यक्रम सुबह 9:30 बजे से 11:30 बजे तक चलेगा. इस समारोह में महाराणा प्रताप शिक्षा परिषद की स्मारिका का विमोचन भी राज्यपाल आनंदीबेन पटेल के हाथों होगा.