उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सीएम योगी ने बीजेपी नेता उपेंद्र दत्त शुक्ला के निधन पर जताया दुःख - lucknow news

सीएम योगी ने बीजेपी के प्रदेश उपाध्यक्ष उपेंद्र शुक्ला के निधन पर दुःख जताया है. शोक सन्देश के जरिए सीएम ने उनके परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की है.

chief minister yogi adityanath
सीएम योगी ने कहा कि उपेन्द्र शुक्ला मिलनसार नेता थे

By

Published : May 10, 2020, 9:45 PM IST

गोरखपुर: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष उपेन्द्र दत्त शुक्ला के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है. उन्होंने शोक सन्देश में कहा कि उपेन्द्र शुक्ला एक मिलनसार एवं जनप्रिय नेता थे. उनके निधन से पार्टी ने एक समर्पित कार्यकर्ता और जनता ने एक सच्चा हितैषी खो दिया है.

सीएम ने उपेंद्र शुक्ला के परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की है

मुख्यमंत्री ने दिवंगत आत्मा की शान्ति की कामना करते हुए स्व. शुक्ला के परिजनों को शोक संदेश लिखकर उनके प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की है. उपेंद्र शुक्ला बीजेपी के पूर्वांचल के उन नेताओं में शुमार थे जो संघर्षों के प्रतीक माने जाते थे. उनके भाषण से पूरी सभा में जान आ जाती थी.

उपेंद्र शुक्ला साल 2018 के गोरखपुर लोकसभा उप चुनाव में पार्टी के प्रत्याशी बने, लेकिन वह चुनाव हार गए. चुनाव के दौरान भी उपेंद्र शुक्ला को ब्रेन हैमरेज हुआ था, लेकिन वह जल्दी ही रिकवरी करके चुनाव प्रचार में कूद पड़े. उपेंद्र शुक्ला का अंतिम संस्कार सोमवार को बड़हलगंज में मुक्तिधाम पर किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details