उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

गोरखपुर: बीजेपी अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह का दावा, कार्यकर्ताओं के बल पर जीतेंगे आने वाले सभी चुनाव

यूपी के गोरखपुर में आज दोपहर बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह पहुंचे. जहां बीजेपी के तमाम बड़े कार्यकर्ताओं, पदाधिकारियों और जनप्रतिनिधियों ने मिलकर उनका स्वागत किया. इस दौरान वे पार्टी के सदस्यता अभियान कार्यक्रम में शामिल हुए साथ ही पौधरोपण भी किया.

बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह.

By

Published : Aug 10, 2019, 8:58 PM IST

गोरखपुर: भारतीय जनता पार्टी के नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश सरकार के परिवहन मंत्री स्वतंत्र देव सिंह आज गोरखपुर पहुंचे. उन्होंने कहा कि भाजपा के कार्यकर्ता बेहद ईमानदार और संघर्षशील प्रवृति के हैं. यही वजह है कि पार्टी 2014 से लगातार सफलता अर्जित कर रही है. उन्होंने दावा किया कि प्रदेश में होने वाले विधानसभा के कुछ सीटों के चुनाव पर भी भारतीय जनता पार्टी फतह हासिल करेगी.

बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह गोरखपुर में

प्रदेश अध्यक्ष का दौरा:
स्वतंत्र देव सिंह दिन में करीब 12:30 बजे गोरखपुर की सीमा में प्रवेश किए. जहां बीजेपी के तमाम बड़े कार्यकर्ताओं, पदाधिकारियों और जनप्रतिनिधियों ने मिलकर उनका स्वागत किया. स्वतंत्र देव सिंह इस दौरान पार्टी के सदस्यता अभियान कार्यक्रम में शामिल हुए साथ ही पौधरोपण भी किया. उन्होंने कहा कि ऐसी सीटों पर बूथ स्तर तक के कार्यकर्ता पूरी सक्रियता से लगे हुए हैं.

संगठन के वरिष्ठ पदाधिकारी और सरकार के मंत्री भी इन सीटों पर पूरी ताकत झोंके हुए हैं. इस कार्यक्रम के बाद वो गोरखनाथ मंदिर दर्शन के लिए गए तो संघ के क्षेत्रीय कार्यालय माधव धाम पहुंचकर संघ के पदाधिकारियों का हालचाल जाना और पार्टी के चलाए जा रहे कार्यक्रमों पर चर्चा किया.

इसे भी पढ़ें:-गोरखपुर: नेपाल सरकार के आयात शुल्क से बढ़ी गीता प्रेस की दिक्कतें

दौरे की प्रमुख बातें:

  • स्वतंत्र देव सिंह ने कहा कि धारा 370 की समाप्ति और 35 ए का खात्मा देश हित में बेहद जरूरी था.
  • ये मोदी सरकार और गृह मंत्री अमित शाह के अदम्य साहस से संभव हुआ.
  • इसकी सफलता से जन-जन को रूबरू कराने के लिए बीजेपी 11 अगस्त से हर जिला मुख्यालय पर अभिनंदन समारोह आयोजित करेगी.
  • ये अभियान जिले से लेकर मंडल तक किया जाएगा.
  • दायित्व के अनुरूप सभी लोग पूरी मेहनत और निष्ठा के साथ काम करें क्योंकि देश को अभी परम वैभव पर ले जाना है.
  • केंद्र की मोदी और प्रदेश की योगी सरकार जो जनकल्याणकारी नीतियों को लागू किए हुए हैं, उसको जन-जन तक पहुंचाने की कोशिश करें.
  • विरोधियों को सरकार पर सवाल उठाने का मौका नहीं मिलेगा.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details