गोरखपुरः उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव चुनाव 2022 में अभी वक्त है, इसके पहले ही पार्टी 'यूपी मिशन 2022' को धार देने में जुट गई है. इसके तहत प्रदेश इकाई के कई मोर्चे से लेकर मीडिया प्रभारी तक की जिम्मेदारी में फेरबदल किया गया है. बीजेपी ने किसान मोर्चे की जिम्मेदारी कामेश्वर सिंह को सौंपी है. कामेश्वर सिंह पर किसानों को मनाने, उन्हें साधने और भारतीय जनता पार्टी की नीतियों से जोड़ने की जिम्मेदारी होगी.
केंद्र सरकार द्वारा लाए गए तीन किसान बिलों के खिलाफ कई किसान संगठन बीते छह महीने से किसान सड़कों पर आंदोलन कर रहा है. दिल्ली से सटे प्रदेश की सीमा पर इसको लेकर गहमा गहमी जारी है. इन सब के बीच कामेश्वर सिंह के लिए किसानों को बीजेपी जोड़ने की चुनौती होगी. किसान मोर्चे का प्रदेश अध्यक्ष बनने के बाद ईटीवी भारत ने कामेश्वर सिंह से बात की...
ईटीवी से बातचीत के दौरान कामेश्वर सिंह ने क्या कहा इसके पहले हम आपको कामेश्वर सिंह के बारे में बता दें कि वे भारतीय जनता पार्टी के बहुत पुराने कार्यकर्ता हैं. गोरखपुर के रहने वाले कामेश्वर सिंह विद्यार्थी जीवन में बीजेपी के अनुषांगिक संगठन अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद, भारतीय जनता युवा मोर्चा, भारतीय जनता पार्टी में महत्वपूर्ण पदों पर कार्य किये हैं. केशव मौर्या और डॉ. महेंद्र पाण्डेय की टीम में वह प्रदेश मंत्री भी रह चुके हैं.
हर गांव में बनेगी किसानों की 11 सदस्यों की टीम
ईटीवी से बात करते हुए कामेश्वर सिंह ने अपनी रणनीति पर खुल कर बात की. उन्होंने कहा कि किसानों को भाजपा की नीतियों से जोड़ने, मोदी- योगी सरकार में किसानहित में उठाए गए कदमों की जानकारी देने के लिए, गांव-गांव में 11 सदस्यों की एक किसान एक टीम खड़ी की जाएगी. जिससे किसान आंदोलन के नाम पर भ्रमित हो रहे किसानों को सही बात बताई जा सके. उन्होंने कहा कि आजादी के बाद मोदी और योगी सरकार ने किसानों के लिए ऐतिहासिक कार्य किया है. जिसके बल पर आने वाले 2022 के चुनाव में हरगांव का 50% किसान बीजेपी के पक्ष में मतदान करे इस रणनीति पर उनकी टीम काम करेगी.
देश की आजादी के 75वीं वर्षगांठ पर किसानों की आय हो जाएगी दोगुनी
कामेश्वर सिंह ने कहा कि देश जब आजादी की 75 वीं वर्षगांठ वर्ष 2022 में मनाएगा तब तक किसानों की आय दुगनी हो जाएगी. ऐसा इसलिए संभव होगा क्योंकि केंद्र की मोदी और प्रदेश की योगी सरकार ने किसानों के लिए ऐसी योजनाएं लागू की हैं, जिससे उनकी आय में तेजी से वृद्धि हो रही है. उन्होंने कहा कि कुछ विरोधी दलों के लोग योजनाओं को लेकर किसानों को गुमराह कर रहे हैं. लेकिन उनके द्वारा गठित की जाने वाली कमेटी, व्यापक जन जागरण अभियान चलाकर 3 महीने के भीतर प्रदेश के अंदर किसानों को सरकार की कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देगी. उनसे संवाद भी करेगी.