उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

UP B.Ed 2020: सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में होगी परीक्षा, स्ट्रांग रूम पहुंचे प्रश्न पत्र - gorakhpur latest news

लखनऊ विश्वविद्यालय की ओर से कराई जा रही उत्तर प्रदेश बीएड 2020 की प्रवेश परीक्षा 9 अगस्त यानी आज गोरखपुर के 52 केंद्रों में आयोजित की जाएगी. परीक्षा दो पालियों में कराई जाएगी. साथ ही कोरोना के मद्देनजर सुरक्षा वयवस्था का भी पूरा ध्यान दिया जाएगा.

UP बीएड प्रवेश परीक्षा 2020
UP बीएड प्रवेश परीक्षा 2020

By

Published : Aug 9, 2020, 9:36 AM IST

गोरखपुर: उत्तर प्रदेश बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा 2020 लखनऊ विश्वविद्यालय की ओर से कराया जा रहा है. 9 अगस्त को गोरखपुर के 52 केंद्रों पर 25,799 अभ्यर्थियों ने परीक्षा में सम्मिलित होने के लिए अपना रजिस्ट्रेशन कराया है. जिले के दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय में बनाए गए स्ट्रांग रूम में जिला प्रशासन के कड़े पहरे के बीच प्रश्न पत्र को पूरी सुरक्षा व्यवस्था के बीच रखा गया है. इसके अलावा वाहनों के माध्यम से प्रश्न पत्रों को सुबह केंद्र पर भेजने की व्यवस्था की गई है.

सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में परीक्षा को शुचितापूर्वक संपन्न कराने के लिए जिला प्रशासन ने पूरी तरह कमर कस ली है. विश्वविद्यालय में बनाए गए स्ट्रांग रूम में प्रश्न पत्रों के बंडल कड़ी निगरानी में पहुंच गए हैं. परीक्षा में आने वाले अभ्यर्थियों को मास्क पहनना अनिवार्य होगा, नहीं तो वह परीक्षा में सम्मिलित नहीं हो पाएंगे. शुक्रवार को विश्वविद्यालय में सभी केंद्रों के केंद्राध्यक्ष, स्टैटिक मजिस्ट्रेट, सेक्टर मजिस्ट्रेट और परीक्षा से संबंधित लगाई गई ड्यूटी को देखते हुए बैठक की गई थी.

जानकारी देते एडीएम सिटी आरके श्रीवास्तव.

एडीएम सिटी आरके श्रीवास्तव ने बताया कि लखनऊ विश्वविद्यालय इस परीक्षा को करा रहा है. 9 अगस्त को दो पालियों में परीक्षा संपन्न होगी. पहली पाली में सुबह 9 बजे से 12 बजे तक और दूसरी पाली दोपहर 2 बजे से 5 बजे तक होगी. प्रवेश परीक्षा में सम्मिलित होने वाले छात्रों को मास्क, सैनिटाइजर, ग्लव्स लेकर आना होगा. यदि कोई छात्र भूलवश नहीं लाता है तो उन्हें परीक्षा केंद्र पर ही इन सारी सुविधाओं को मुहैया कराया जाएगा.

सभी सेक्टर और स्टैटिक मजिस्ट्रेट को निर्देश दे दिया गया है कि शासन के निर्देश के बाद लॉकडाउन में परीक्षा होने के कारण आवागमन को चालू रखा गया है. अभ्यर्थियों को सेंटर तक पहुंचने में दिक्कत ना हो. सभी कक्षों में सीसीटीवी कैमरे लगे रहेंगे. नकल विहीन परीक्षा कराने के लिए विश्वविद्यालय व जिला प्रशासन दृढ़ संकल्पित है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details