गोरखपुर: उत्तर प्रदेश बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा 2020 लखनऊ विश्वविद्यालय की ओर से कराया जा रहा है. 9 अगस्त को गोरखपुर के 52 केंद्रों पर 25,799 अभ्यर्थियों ने परीक्षा में सम्मिलित होने के लिए अपना रजिस्ट्रेशन कराया है. जिले के दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय में बनाए गए स्ट्रांग रूम में जिला प्रशासन के कड़े पहरे के बीच प्रश्न पत्र को पूरी सुरक्षा व्यवस्था के बीच रखा गया है. इसके अलावा वाहनों के माध्यम से प्रश्न पत्रों को सुबह केंद्र पर भेजने की व्यवस्था की गई है.
सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में परीक्षा को शुचितापूर्वक संपन्न कराने के लिए जिला प्रशासन ने पूरी तरह कमर कस ली है. विश्वविद्यालय में बनाए गए स्ट्रांग रूम में प्रश्न पत्रों के बंडल कड़ी निगरानी में पहुंच गए हैं. परीक्षा में आने वाले अभ्यर्थियों को मास्क पहनना अनिवार्य होगा, नहीं तो वह परीक्षा में सम्मिलित नहीं हो पाएंगे. शुक्रवार को विश्वविद्यालय में सभी केंद्रों के केंद्राध्यक्ष, स्टैटिक मजिस्ट्रेट, सेक्टर मजिस्ट्रेट और परीक्षा से संबंधित लगाई गई ड्यूटी को देखते हुए बैठक की गई थी.