गोरखपुर: निजी कार्यक्रम में शिरकत करने गोरखपुर पहुंचे यूपी के बेसिक शिक्षा मंत्री डॉ. सतीश चंद्र द्विवेदी ने कहा कि अनलॉक के अगले चरण में प्राइमरी स्कूलों को खोलने की व्यवस्था सुनिश्चित की जाएगी. बच्चों के घर तक किताबें पहुंचा दी गई हैं. यूनिफॉर्म बांटे जा रहे हैं. जूते, बैग और स्वेटर से संबंधित टेंडर की कार्रवाई पूरी हो चुकी है. स्कूल खुलेंगे तो बच्चों को जो भी सुविधाएं योगी सरकार देती है, वह मिलेगी. स्वेटर कब तक देंगे इस सवाल पर उन्होंने कहा कि बच्चों को स्कूल आने तो दीजिए, आप सब लोग स्वेटर के वितरण कार्यक्रम में शामिल होंगे.
बच्चों के स्कूल आने पर बांटे जाएंगे स्वेटर- बेसिक शिक्षा मंत्री - स्वेटर वितरण कार्यक्रम
गोरखपुर पहुंचे यूपी के बेसिक शिक्षा मंत्री डॉ. सतीश चंद्र द्विवेदी ने कहा कि केंद्र सरकार की गाइडलाइन के अनुसार स्कूलों को खोलने की व्यवस्था की जा रही है. बेसिक शिक्षा मंत्री ने कहा कि जूता, बैग, स्वेटर संबंधी टेंडर की कार्रवाई पूरी हो चुकी है.
प्रमोट नहीं होंगे बैक पेपर के अभ्यर्थी
डीएलएड की परीक्षा को लेकर असमंजस की स्थिति को लेकर उन्होंने कहा कि पता नहीं क्यों असमंजस की स्थिति की बात कही जा रही है. यूजीसी की गाइडलाइन के मुताबिक दो वर्ष के कोर्स में पहले वर्ष के अंतिम यानी दूसरे सेमेस्टर और दूसरे वर्ष के अंतिम यानी चौथे सेमेस्टर की परीक्षा का शेड्यूल घोषित कर दिया गया है. पहले और तीसरे सेमेस्टर के छात्रों को प्रमोट कर दिया गया है, जिन लोगों का किसी न किसी सेमेस्टर में बैक लगा है. हम उन्हें कतई प्रमोट नहीं कर रहे हैं. उन्हें बैक की परीक्षा शेड्यूल के हिसाब से देनी होगी. बैक पेपर के अभ्यर्थियों को पहले बैक पेपर और फिर मुख्य परीक्षा देनी होगी.