उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

टेरर फंडिंग मामलाः नईम संस इलेक्ट्रॉनिक पर यूपी ATS का छापा - गोरखपुर समाचार

टेरर फंडिंग की जांच कर रही UP ATS की टीम ने गोरखपुर जिले में स्थित 'नईम संस इलेक्ट्रॉनिक लिमिटेड' पर मंगलवार को छापा मारा. दुकान मालिक और कर्मचारियों से एटीएस पूछताछ कर रही है.

नईम संस इलेक्ट्रॉनिक
नईम संस इलेक्ट्रॉनिक

By

Published : Dec 29, 2020, 3:44 PM IST

गोरखपुरः टेरर फंडिंग की जांच कर रही यूपी एटीएस की टीम ने कैंट थाना क्षेत्र के गोलघर में बलदेव प्लाजा स्थित 'नईम संस इलेक्ट्रॉनिक प्राइवेट लिमिटेड' पर रेड की है. सुबह से ही मोबाइल शॉप के मालिक और कर्मचारियों से टीम पूछताछ करते हुए दस्तावेजों को एकत्रित करने में लगी हुई है. 2018 में टेरर फंडिंग मामले में नईम एंड संस मोबाइल शॉप के मालिक नदीम और नसीम जेल जा चुके हैं.

अलग-अलग हो रही पूछताछ
सीओ के नेतृत्व में गोरखपुर पहुंची टीम ने सुबह नईम संस इलेक्ट्रॉनिक लिमिटेड नामक दुकान खुलवा कर दुकान मालिक से कर्मचारियों को बुलवाया. दुकान की तलाशी ली और टीम ने दुकान मालिक और कर्मचारियों को अलग अलग कर पूछताछ की. 2018 में भी एटीएस की टीम ने नईम एंड संस नाम से संचालित तीन दुकानों को सील कर कार्रवाई की थी.

क्षेत्र में मचा हड़कंप
इस छापेमारी के बाद से बलदेव प्लाजा में हड़कंप मच गया. अधिकांश दुकानदारों ने इसे कस्टम की छापेमारी समझ कर दुकानें बंद कर दीं. वहीं एहतिहात के तौर पर क्राइम ब्रांच और कैंट थाने की पुलिस को भी बलदेव प्लाजा पर लगाया गया है.

पहले भी हो चुकी है छापेमारी
टेरर फंडिंग में संदेह के आधार पर 25 मार्च 2018 को बलदेव प्लाजा स्थित 'नईम संस इलेक्ट्रॉनिक लिमिटेड' शॉप के संचालक नईम के बेटे नसीम अहमद और नदीम अहमद को हिरासत में लिया था. टीम ने शहर में स्थित फर्म के 3 प्रतिष्ठानों पर छापेमारी कर लगभग 50 लाख रुपये से अधिक की नकदी बरामद कर प्रतिष्ठानों के कंप्यूटर, हार्ड डिक्स, पेन ड्राइव और अन्य दस्तावेजों को कब्जे में लेकर तीनों भाइयों को हिरासत में लिया था.

इस मामले पर पत्रकारों से स्थानीय पुलिस राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़े होने की बात कहकर कुछ भी बोलने से इंकार कर रही है. फिलहाल पिछले कई घंटों से पूछताछ जारी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details