गोरखपुर:गोरखनाथ मंदिर हमले के मामले में यूपी ATS ने पांच संदिग्धों को हिरासत में लिया है. हिरासत में लिए गए सभी आरोपी कट्टरपंथी बताए जा रहे हैं. वहीं खबर है कि टीम ने मुर्तजा पर UAPA लगाने की पूरी तैयारी कर ली है. जल्द ही NIA को मामले की विवेचना सौंपी जाएगी. फिलहाल एटीएस किसी भी संदिग्ध को हिरासत में लिए जाने का खंडन कर रही है. लेकिन सूत्रों के हवाले से 5 संदिग्धों को हिरासत में लिए जाने की बात सामने आ रही है.
बता दें कि पुलिस ने मुर्तुजा के माता-पिता को भी हिरासत में ले लिया है. माना जा रहा है कि दोनों को मुर्तुजा के आतंकी मानसिकता की खबर थी और वह उसका सहयोग किया करते थे. ऐसे में उन्हें भी इस केस का आरोपी माना जा सकता है. मुर्तजा के परिवार से एक नौकर को भी एटीएस ने 5 अप्रैल को पूछताछ के लिए उठाया था, जिसे अब इस मामले में आरोपी बनाया जा सकता है. मुर्तजा के 2 साथियों को भी सिद्धार्थनगर के अलीगढ़वा बॉर्डर से एटीएस ने हिरासत में लिया है. इसके अलावा 2 व्यक्ति बांसी, सिद्धार्थनगर और एक नौगढ़ के व्यक्ति को भी एटीएस ने पूछताछ के लिये उठाया है.
अब तक की जांच में ATS को मुर्तुजा के खिलाफ किसी आतंकी संगठन से सीधा संपर्क होने का कोई भी ठोस सबूत नहीं मिला है. जबकि मुर्तजा लगातार इंटरनेट के जरिए और नेपाल बॉर्डर पर स्थित मदरसों में जाकर आतंकी संगठनों से जुड़ने की कोशिश कर रहा था, जिसका सबूत ATS के हाथ भी लगे हैं. ऐसे में अब ATS उस पर Unlawful Activities, Prevention Act यानी गैरकानूनी गतिविधियां (रोकथाम) अधिनियम के तहत कार्रवाई करने की तैयारी कर रहा है.
यह भी पढ़ें:गोरखनाथ मंदिर हमला : अहमद मुर्तजा की रिमांड 16 अप्रैल तक बढ़ी
गौरतलब है कि इस कानून का मुख्य उद्देश्य आतंकी गतिविधियों को रोकना होता है. शायद यही वजह है कि 16 अप्रैल को मुर्तजा की पेशी से दो दिन पहले गुरुवार को ATS उसे वारंट बी पर लेकर लखनऊ मुख्यालय चली गई थी, ताकि ATS अधिकारियों की मौजूदगी में उस पर 'UAPA' एक्ट के तहत कार्रवाई कर 16 अप्रैल को उसे कोर्ट में पेश किया जा सके. ऐसे में संभावना है कि ATS कार्रवाई की प्रक्रिया पूरी कर 16 अप्रैल की सुबह फिर गोरखपुर कोर्ट में मुर्तजा को पेश करेगी. साथ ही ATS लखनऊ मुख्यालय पर मुर्तजा जरिए मिले डेटा का भी एनालिसिस कर रही है, ताकि उसके खिलाफ ठोस सबूत जुटाए जा सकें.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप