उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

जेपी नड्डा बोले-जिन्ना और पाकिस्तान की बात करने वालों को घर बैठाने का काम करें बूथ अध्यक्ष...

बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा (JP Nadda) उत्तर प्रदेश के दो दिवसीय दौर पर गोरखपुर पहुंचे. उनसे साथ सीएम योगी भी मौजूद रहे. इस मौके पर जेपी नड्डा बोले कि जिन्ना और पाकिस्तान की बात करने वालों को बूथ अध्यक्ष घर बैठाने का काम करें.

गोरखपुर में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने बूथ अध्यक्षों में भरा जोश.
गोरखपुर में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने बूथ अध्यक्षों में भरा जोश.

By

Published : Nov 22, 2021, 7:51 AM IST

Updated : Nov 22, 2021, 10:48 PM IST

गोरखपुर: भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा (JP Nadda) दो दिवसीय दौरे के पहले दिन सीएम योगी के साथ गोरखपुर पहुंचे. जेपी नड्डा ने गोरक्षनाथ मंदिर में पूजा की. चंपा देवी पार्क, सर्किट हाउस में गोरखपुर क्षेत्र के बूथ अध्यक्षों के सम्मेलन को जेपी नड्डा ने संबोधित किया. उन्होंने कहा कि जिन्ना और पाकिस्तान की बात करने वालों को बूथ अध्यक्ष घर बैठाने का काम करें.

उन्होंने कहा कि मेरा सौभाग्य है कि मैं बाबा गोरखनाथ और शहीदों की इस पवित्र भूमि पर आया हूं. उन्होंने बुद्ध को भी याद किया, जिन्होंने अपने वस्त्र यहीं राप्ती नदी के तट पर विसर्जित किए थे.

बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने सीएम योगी के साथ मंच से इस तरह अभिवादन किया.

उन्होंने कहा कि मैं धर्म, तपस्या, क्रांति की इस भूमि को नमन करता हूं. बूथ अध्यक्षों से उन्होंने कहा कि चुनाव में जाएंगे तो आप लोगों से यह कह सकते हैं कि हमारे नेता मोदी-योगी हैं. बूथ कार्यकर्ता जमीनी कार्यकर्ता हैं, जो सिर्फ बीजेपी के पास हैं.

जेपी नड्डा गोरखपुर पहुंचे

यूपी में विधानसभा चुनाव में आपकी मौजूदगी विजय का अहसास करा रही है. डबल इंजन की सरकार में यूपी को मोदी जी ने पूरी ताकत दी है, जिसे योगीजी आगे बढ़ा रहे हैं. कोरोना काल में उन्होंने पार्टी और सरकार की उपलब्धि को बताया और विरोधियों को घेरा.

कहा कि कार्यकर्ताओ को गौरव करना चाहिए कि यहां आंतरिक लोकतंत्र हैं. यहां एक सामान्य कार्यकर्ता सीएम और अध्यक्ष बन सकता है. बूथ अध्यक्ष इन पदों तक पहुंच सकता है.

गोरखपुर में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने बूथ अध्यक्षों में भरा जोश.

उन्होंने कहा कि विपक्ष प्रजातंत्र में विश्वास नहीं करता, वह परिवारतंत्र में विश्वास करता है लेकिन बीजेपी में ऐसा नहीं है. हम सांस्कृतिक राष्ट्रवाद को लेकर चलते हैं. वह परिवार और वोट बैंक की राजनीति करते हैं. बीजेपी अंत्योदय की बात करती है. वे अपने परिवार के लिए ही सोचते हैं.

अब तो चाचा (शिवपाल यादव) का भी ख्याल नहीं करते. हम बूथ अध्यक्ष से निवेदन करते हैं कि पार्टी के हर कार्यकर्ता को काम मिले, जिस ताकत से आप सभी ने 2014, 2017 और 2019 में बीजेपी की सरकार बनाई उसी प्रकार से आने वाले 2022 के चुनाव में पूरी ताकत से पार्टी को जीत दिलाएं.

उन्होंने कहा कि चुनाव आता है तो बीजेपी को गांधी और पटेल याद आते हैं, वहीं दूसरे दलों के संकीर्ण विचार वाले नेता जिन्ना और पाकिस्तान की बात करते हैं, जो जिन्ना और पाकिस्तान की बात करते हैं उन्हें घर बैठाने का कार्य बूथ अध्यक्ष करें.

नड्डा ने कहा नेतृत्व का फर्क देश-प्रदेश देख रहा है. इंसेफेलाइटिस की इस बीमारी के खात्मे के लिए 2006 में योगी के प्रयास से इसका टीका जापान से भारत आया जबकि जापान में 1930 में यह टीका बन चुका था. वह बोले, जनवरी में पीएम मोदी गोरखपुर एम्स का लोकार्पण करेंगे.

कोरोना काल में मोदी सरकार सतर्क रही और दो वैक्सीन के साथ 116 करोड़ लोगों को टीका लगा. यूपी में 14 करोड़ 54 लाख लोगों को टीका लग चुका है. आज दुनिया भारत से टीका मांग रही है.

बीजेपी की वैक्सीन बात करने वाले नेताओं को आज बीजेपी-मोदी की वैक्सीन ही लगी है. उनकी टोपी भी बहुत जल्द लाल से केसरिया होने वाली है. नए भारत के लिए बीजेपी को सत्ता में लाने के लिए बूथ अध्यक्षों को मेहनत करनी होगी.

नड्डा ने ट्रिपल तलाक और राम मंदिर पर भी चर्चा की. उन्होंने गरीबों की योजनाओं पर भी चर्चा की. कार्यकर्ताओं को घर-घर पहुंचने की सलाह दी. उन्होंने कहा कि पहले 20 लाख करोड़ का किसान कल्याण का बजट होता था जो बीजेपी सरकार में बढ़कर 1 करोड़ 30 लाख करोड़ हो चुका है.

सीएम योगी आदित्यनाथ ने भी सभा को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि गोरखपुर पंडित रामप्रसाद बिस्मिल, मंगल पांडेय और बंधू सिंह की धरती है.

2022 का यूपी का चुनाव देश और दुनिया के आकर्षण का केंद्र बिंदु बन रहा है. एक ओर भारत की शान मोदी और नड्डा हैं तो दूसरी तरफ आतंकवाद और जिन्नावाद के समर्थक हैं. दुनिया यह देखना चाहेगी की बीजेपी ने 2014 से 2019 तक जो कहा वह किया. उन्होंने कहा कि जनता के लिए काम करना सम्मान की बात है.

लोक कल्याणकारी योजनाओं का लाभ जिन लोगों को मिला है, ऐसे लाभार्थियों तक बूथ अध्यक्ष अपनी पहुंच बना लेंगे तो सफलता निश्चित है. उन्होंने सपा-बसपा और कांग्रेस को कोरोना काल में होम आइसोलेशन में बताया. उन्होंने जेपी नड्डा को कार्यकर्ताओं का आदर्श बताया.

योगी बोले, यूपी में पहले की सरकार में माफिया किसी भी व्यापारी, गरीब की जमीन पर कब्जा कर लेते थे लेकिन बीजेपी की सरकार में इन माफियाओं को या तो ऊपर भेज दिया गया या उनके कमाए काले धन पर बुलडोजर चला है.

नड्डा शाम 4:30 बजे गोरखपुर एयरपोर्ट के निकट वनटांगिया परिवारों के साथ भी संवाद करेंगे. नड्डा गोरखपुर से रवाना होकर लखनऊ स्थित पार्टी कार्यालय पर 6:15 बजे पहुंच जाएंगे. नड्डा के इस दौरे की जानकारी बीजेपी मीडिया सेल ने जारी की है.

नड्डा ने गोरखपुर क्षेत्र के 12 जिलों से आए भाजपा के बड़े नेताओं के साथ बूथ अध्यक्ष, बूथ प्रभारियों, जिला प्रभारियों को संबोधित किया. इस कार्यक्रम में कुल 27637 बूथ अध्यक्ष, 286 मंडल अध्यक्ष, 286 मंडल प्रभारी, 62 विधानसभा प्रभारी, 12 जिला प्रभारी शामिल हुए. इसके अलावा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्रदेव सिंह भी बैठक में शामिल हुए. इससे पूर्व पार्टी के क्षेत्रीय अध्यक्ष डॉ. धर्मेंद्र सिंह ने कार्यक्रम की तैयारियों का जायजा लिया था.

यह भी पढ़ें:पूर्व मंत्री स्वामी चिन्मयानंद बोले-कंगना रनौत ने ठीक कहा, हमें आजादी 2014 में ही मिली...

भाजपा के राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष जगत प्रकाश नड्डा और सीएम योगी ने गोरखपुर के वनटांगिया गांव रजही खाले में ग्रामीणों से संवाद किया.

वनटांगिया गांव पहुंचे भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष

भाजपा के राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष जगत प्रकाश नड्डा गोरखपुर के वनटांगिया गांव रजही खाले पहुंचे. यहां पर उन्‍होंने 1000 ग्रामीणों से संवाद करने के साथ उन्‍हें पार्टी की सदस्‍यता मोबाइल नंबर पर मिस्‍ड काल देकर दिलवाई. इस दौरान उन्‍होंने गांव के लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि बटन सही दब जाता है तो सरकार बन जाती है. बटन गलत दब जाए तो गोली भी चल जाती है. उनके साथ मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ, यूपी चुनाव प्रभारी राधा मोहन सिंह, प्रदेश महामंत्री संगठन सुनील बंसल और भाजपा के प्रदेश अध्‍यक्ष स्‍वतंत्र देव सिंह भी मौजूद रहे. गोरखपुर के सांसद रविकिशन भी वहां मौजूद रहे. भाजपा के राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने कहा कि पेड़ लगाना बहुत धर्मार्थ का कार्य है. मैं लंबे समय तक वन मंत्री भी रहा. पेड़ लगाना ईश्वरीय काम है. दुर्भाग्य और सरकारों का फर्क देख लीजिए. जब आप लोगों ने पेड़ लगाए तो कांग्रेस ने आप लोगों को निकालने का काम भी किया. महराजगंज में दो लोग मारे गए और 28 लोग घायल हुए थे.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

Last Updated : Nov 22, 2021, 10:48 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details