गोरखपुर: देश की आजादी के बाद उत्तर प्रदेश में स्थापित हुआ पहला विश्वविद्यालय पंडित दीनदयाल उपाध्याय विश्वविद्यालय है. यह अपनी शिक्षा को लेकर पहले से ही काफी उन्नत श्रेणी का माना जाता है. मौजूदा समय में यूजीसी से मिले नैक A++ ग्रेड से इस विश्वविद्यालय का क्रेज काफी बढ़ गया है, जो कई देशों तक पहुंचा है. यहां के विभिन्न विषयों में प्रवेश लेने के लिए 4 देशों के अलावा भारत के 21 प्रांतों से अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है. 50 से अधिक अभ्यर्थी अमेरिका, दक्षिण कोरिया, दक्षिण अफ्रीका और नेपाल से आवेदन किए हैं. रोजगार परक पाठ्यक्रमों के अलावा कुछ विशेष पाठ्यक्रमों में आवेदन आए हैं. करीब 70 हजार से अधिक अभ्यर्थियों ने आवेदन दिए है.
शैक्षिक सत्र 2023-24 में प्रवेश के लिए आये आवेदन इसके प्रमाण हैं. विश्वविद्यालय के जनसंपर्क अधिकारी और राजनीति शास्त्र विभाग के असिस्टेंट प्रोफेसर महेंद्र सिंह ने ईटीवी भारत को बताया कि प्रवेश के लिए आए हुए आवेदनों के मुताबिक बाजार उपयोगी पाठ्यक्रमों के प्रति अभ्यर्थियों में विशेष आकर्षण दिखा है. बीएएलएलबी, बीटेक, एमबीए, बैंकिंग एंड इंश्योरेंस, बीकॉम, स्नातक, परास्नातक और कृषि के पाठ्यक्रम में विशेष आवेदन आए हैं. इस आवेदन में उत्तर प्रदेश के अलावा आसाम, पश्चिम बंगाल, महाराष्ट्र, गुजरात, छत्तीसगढ़, उड़ीसा, पंजाब, तेलंगाना, नागालैंड, उत्तराखण्ड,हिमाचल,मेघालय, अंडमान निकोबार दीप समूह, बिहार, मध्य प्रदेश, राजस्थान, दिल्ली जैसे प्रदेश शामिल हैं.