गोरखपुर : भारत सरकार के वित्त राज्य मंत्री (Minister of State for Finance) पंकज चौधरी ( Pankaj Choudhary) ने कहा कि देश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) और प्रदेश में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) के नेतृत्व में व्यापारी हितों को लेकर बड़े कदम उठाए गए हैं. सबसे बड़ी बात व्यापारी समाज को सुरक्षा और व्यवस्था देने की है. इसमें दोनों सरकारें पूरी तरह सफल रहीं हैं.
ईटीवी भारत से विशेष बातचीत में केंद्रीय मंत्री पंकज चौधरी ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी को व्यापारियों की पार्टी कहा जाता है. बीजेपी के उदय में निश्चित रूप से व्यापारियों की बड़ी भूमिका रही है. ऐसे में इस समाज की सुरक्षा और मजबूती भाजपा सरकार का दायित्व है जिसे सरकार बखूबी निभा रही है.
2022 यूपी विधानसभा चुनाव (Assembly elections) को लेकर भारतीय जनता पार्टी समाज के हर वर्ग को साधने में जुटी है. पंकज चौधरी वित्त राज्यमंत्री होने के साथ-साथ व्यापारिक घराने से आते हैं. व्यापारियों को साधने के लिए बीजेपी ने उन्हें पूर्वांचल में उतार रखा है.
इसे भी पढ़ेःव्यापारी सम्मेलन में बोले केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल, कहा- मोदी-योगी ने बढ़ाया व्यापारियों का मान
कहा कि व्यापारियों के भरोसे वह आगे बढ़ रहे हैं. योगी आदित्यनाथ ने अपने सरकार के साढ़े 4 साल में जो व्यापारिक हित में कार्य किए हैं, उससे एक बार फिर प्रदेश में उनके नेतृत्व में सरकार बनेगी.