गोरखपुर:केंद्रीय कानून राज्यमंत्री डॉ. एसपी सिंह बघेल (Union Minister of State for Law Dr. SP Singh Baghel) गुरुवार को गोरखपुर पहुंचे. इस दौरान उन्होंने कहा कि 2019 के लोकसभा चुनाव में बहुजन समाज पार्टी, समाजवादी पार्टी के साथ नहीं होती तो मैनपुरी लोकसभा चुनाव (Mainpuri Lok Sabha Election) सपा मुखिया, मुलायम सिंह यादव भी हार जाते. वह महज 94 हजार वोटों से लोकसभा जीते थे. कहा कि बसपा लोकसभा चुनाव में किसी भी महत्वपूर्ण सीट पर एक से डेढ़ लाख वोट अर्जित करने का दम रखती है.
कानून राज्यमंत्री डॉक्टर एसपी सिंह बघेल गुरुवार सिविल कोर्ट बार एसोसिएशन (Civil Court Bar Association) के आयोजित कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करने पहुंचे थे. जहां पर उन्होंने परिसर में पौधरोपण करने के बाद मैनपुरी लोकसभा के होने जा रहे उपचुनाव को लेकर मीडिया के सवालों का जवाब दिया. कहा कि मौजूदा समय में न तो मुलायम सिंह यादव जीवित है और न ही वह मैनपुरी से प्रत्याशी हैं. ऐसे में इस सीट को भारतीय जनता पार्टी ही इस बार जीतने में कामयाब होगी. कहा कि "विरासत नहीं करेगी सियासत के फैसले, अब उड़ाने तय करेंगी कि आसमान किसका होगा.
उन्होंने शिवपाल यादव पर तल्ख टिप्पणी और अखिलेश यादव को भी नहीं छोड़ा. इसके लिए उन्होंने चाणक्य के कथन का सहारा लिया और कहा दुश्मन के दुश्मन से जब दोस्ती की जाती है तो परिणाम सुखद नहीं होते. बघेल ने कहा कि अखिलेश यादव शिवपाल को अपने लाभ के लिए सिर्फ महत्व देते हैं. शिवपाल इसे भली-भांति समझते भी हैं. विधानसभा चुनाव में जसवंतनगर सीट शिवपाल जीत जाएंगे. इसलिए अखिलेश ने उन्हें सपा का सिंबल दे दिया. जबकि उनकी पत्नी, बेटे, बहू किसी को उम्मीदवार नहीं बनाया.