गोरखपुर: महाराजगंज के सांसद और केंद्र सरकार में केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी शनिवार को एक निजी कार्यक्रम में शिरकत करने गोरखपुर पहुंचे. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने फूल मालाओं के साथ भव्य स्वागत किया. उन्होंने यूपी सरकार के 100 दिन के कार्यकाल की प्रशंसा की और हिंदू देवी देवताओं को निशाना बनाने और पोस्टर वायरल करने वालों पर निशाना साधते हुए देश का वातावरण खराब करने का षड्यंत्र बताया.
केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी ने कहा कि यूपी सरकार के 100 दिन के कार्यकाल प्रशंसा जनक है. भाजपा की सरकार का कार्यकाल बेहद संतोषजनक है, जो भी वादे और दावे सरकार ने किए है, उन्हें पूरा किया है और आगे भी बढ़ाया है. हिंदू देवी देवताओं को निशाना बनाने और पोस्टर वायरल करने के सवाल पर उन्होंने कहा कि जानबूझकर कुछ लोग देश के वातावरण को खराब करने का षड्यंत्र रच रहे हैं.