उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री ने की काली फिल्म के पोस्टर की निंदा, कहा- दोषियों के खिलाफ हो कार्रवाई - केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी

गोरखपुर में एक निजी कार्यक्रम में केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी पहुंचे. इस दौरान उन्होंने सरकार के 100 दिन के कार्यकाल की प्रशंसा की.

etv bharat
केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी

By

Published : Jul 9, 2022, 9:23 PM IST

गोरखपुर: महाराजगंज के सांसद और केंद्र सरकार में केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी शनिवार को एक निजी कार्यक्रम में शिरकत करने गोरखपुर पहुंचे. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने फूल मालाओं के साथ भव्य स्वागत किया. उन्होंने यूपी सरकार के 100 दिन के कार्यकाल की प्रशंसा की और हिंदू देवी देवताओं को निशाना बनाने और पोस्टर वायरल करने वालों पर निशाना साधते हुए देश का वातावरण खराब करने का षड्यंत्र बताया.

केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी ने कहा कि यूपी सरकार के 100 दिन के कार्यकाल प्रशंसा जनक है. भाजपा की सरकार का कार्यकाल बेहद संतोषजनक है, जो भी वादे और दावे सरकार ने किए है, उन्हें पूरा किया है और आगे भी बढ़ाया है. हिंदू देवी देवताओं को निशाना बनाने और पोस्टर वायरल करने के सवाल पर उन्होंने कहा कि जानबूझकर कुछ लोग देश के वातावरण को खराब करने का षड्यंत्र रच रहे हैं.

केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी

यह भी पढ़ें-खंड विकास अधिकारी के खिलाफ विजिलेंस जांच लखनऊ स्थानांतरित करने पर राज्य सरकार से जवाब तलब

सांसद ने कहा कि राजस्थान की बात करें तो राजस्थान सरकार इस पर कार्रवाई ना करके इसे बढ़ावा दे रही है. जबकि काली फिल्म के पोस्टर विवाद पर उन्होंने कहा कि इसकी भी निंदा करते हैं. ऐसे लोगों पर कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details