गोरखपुरः केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कहा कि नई शिक्षा नीति कहीं न कहीं महंत दिग्विजयनाथ जी की व्यवस्था को ही आगे बढ़ाने का कार्यक्रम है. धर्मेंद्र प्रधान गुरुवार को ब्रह्मलीन महंत दिग्विजय नाथ के आदमकद प्रतिमा का लोकार्पण करने बतौर मुख्य अतिथि गोरखपुर में थे. इस दौरान उन्होंने कहा कि महंत दिग्विजयनाथ सिर्फ शिक्षा ही नहीं, सामाजिक समरसता को भी आगे बढ़ाने में जो योगदान दिया. आज उस परंपरा को योगी आदित्यनाथ भी आगे बढ़ा रहे हैं. जिसका सुखद परिमाण प्रदेश में हो रहे चौमुखी विकास को देखकर लगाया जा सकता है.
उन्होंने कहा कि देश की आजादी की लड़ाई में भी दिग्विजय नाथ का अहम रोल है. चाहे वह चौरी-चौरा का घटनाक्रम रहा हो या फिर अंग्रेजों के खिलाफ बिगुल फूंकने की बात रही हो. दिग्विजय नाथ के नेतृत्व में समाज में बड़ा अभियान चलाया गया था. धर्मेंद्र प्रधान ने कहा कि वह बहुत ही भाग्यशाली हैं, जो यहां आकर ऐसे महान संत के विचारों को आगे बढ़ाने में अपना योगदान दे रहे हैं. उन्होंने कहा कि आजादी के बाद देश मे समाज में कई तरह के परिवर्तन हुए. लेकिन देश में जो सरकार थी, उन्होंने सत्ता का सिर्फ उपभोग किया. जबकि सरकार का कार्य जन कल्याण का होता है. मौजूदा समय में मोदी सरकार इसी भावना के साथ कार्य कर रही है. प्रधान ने मोदी सरकार के पहले कार्यकाल के अपने पेट्रोलियम मंत्रालय की भी योजनाओं की चर्चा करते हुए कहा कि देश में उज्जवला योजना को लागू कर गरीब, असहाय और बेसहारा महिलाओं को मुफ्त गैस कनेक्शन दिया गया. मोदी जी ने सामाजिक समरसता को इसके माध्यम से भी आगे बढ़ाने का प्रयास किया.
महंत दिग्विजय नाथ ने जगाई महिला शिक्षा की अलख, नई शिक्षा नीति से मोदी-योगी बढ़ा रहे उसे आगे- धर्मेंद्र प्रधान - गोरखपुर का समाचार
केंद्रीय मानव संसाधन और कौशल विकास मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कहा कि देश के भीतर महिला शिक्षा को आगे बढ़ाने का कार्य ब्रह्मलीन महंत दिग्विजयनाथ ने सैकड़ों साल पहले शुरू किया था. मौजूदा समय में केंद्र की मोदी सरकार नई शिक्षा नीति पर काम कर रही है.
इसे भी पढ़ें- सलाखों में उड़ी आनंद गिरि की नींद: IG केपी से हत्या का भय, दाल-रोटी खाने से गुरेज
उन्होंने कहा कि गोरखपुर में जो खाद कारखाना लग रहा है, उसमें पेट्रोलियम मंत्रालय का भी बड़ा योगदान है. अक्टूबर महीने में पीएम मोदी के हाथों इसके उद्घाटन की संभावना है. इससे क्षेत्र को बड़ी उपलब्धि के साथ रोजगार के अवसर भी मिलेंगे. इस दौरान धर्मेंद्र प्रधान ने गोरखपुर के पंडित दीनदयाल उपाध्याय विश्विविद्यालय में गंभीर साहित्य संकलन का कार्य होगा. उन्होंने कहा कि यहां उनके द्वारा महंत दिग्विजय नाथ को सच्ची श्रद्धांजलि होगी. क्योकिं दिग्विजय नाथ ने समाज में शिक्षा, समरसता, प्रेम और भाईचारा के साथ देश के सम्मान की रक्षा का भाव जगाया था. आज मोदी और योगी भी उसी सोच को आगे बढ़ने का कार्य कर रहे हैं.