गोरखपुरःजिले में मंगलवार को पूर्वोत्तर रेलवे के ऑडिटोरियम में रोजगार प्रमाण पत्र वितरण का कार्यक्रम आयोजित किया गया. इस कार्यक्रम में केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा उर्फ टेनी गोरखपुर पहुंचे. वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 71 हजार से अधिक बेरोजगार युवाओं को नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए. इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सभी चयनित अभ्यर्थियों और कार्यक्रम में उपस्थित बीजेपी के कार्यकर्ताओं, पदाधिकारियों और अभ्यर्थियों के परिजनों को संबोधित किया था. वहीं, केंद्रीय मंत्री टेनी ने कहा कि किसी भी परिवार में एक सरकारी नौकरी न सिर्फ एक नौजवान का भविष्य तय करती है, बल्कि वह पूरे परिवार का सहारा बनती है.
कार्यक्रम में गृह राज्य मंत्री मंच पर एक-एक चयनित अभ्यर्थी को बुलाकर उन्हें नियुक्ति पत्र देते गए. इस दौरान केंद्रीय गृह राज्य मंत्री और भाजपा के अन्य पदाधिकारियों ने भी उन्हें सम्मानित किया. केंद्रीय गृह राज्य मंत्री ने कहा कि देश के विभिन्न मंत्रालयों में नियोजित हुए इन युवक और युवतियां से बेहतर परिणाम की उम्मीद है. मोदी सरकार को रोजगार के मसले पर घेर रहे विपक्ष को लेकर मंत्री ने कहा कि देश का अमृत काल चल रहा है.