उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

निर्माणाधीन पुल का स्लैब गिरा, 4 मजदूर घायल - गोरखपुर निर्माणाधीन पुल गिरा

गोरखपुर-वाराणसी राष्ट्रीय राजमार्ग-29 के बड़हलगंज-दोहरीघाट के बीच बहने वाली सरयू नदी पर निर्माणाधीन पुल का स्लैब गिर गया. इस हादसे में 4 मजदूर बुरी तरह से घायल हो गये. जिनमें 3 का इलाज बड़हलगंज के अस्पताल में हो रहा है, जबकि एक को रेफर कर दिया गया है.

पुल का स्लैब गिरने से 4 मजदूर घायल
पुल का स्लैब गिरने से 4 मजदूर घायल

By

Published : Nov 25, 2020, 5:10 AM IST

गोरखपुरः बड़हलगंज-दोहरीघाट के बीच बहने वाली सरयु नदी पर बन रहे निर्माणाधीन पुल का स्लैब गिर गया. इस हादसे में चार मजदूर घायल हो गये हैं. जिसमें तीन का इलाज बड़हलगंज में चल रहा है. जबकि एक की हालत गंभीर देखते हुए उसे रेफर कर दिया गया है.

असम के रहने वाले हैं घायल मजदूर

बताया जा रहा है कि जेपी एसोसिएट के निर्माणाधीन नेशनल हाईवे-29 पर बड़हलगंज-दोहरीघाट के बीच बहने वाली सरयू नदी पर पुल का निर्माण हो रहा है. मगंलवार की शाम को दोहरीघाट की ओर से कंपनी के एमडी राकेश शर्मा और सीनियर वाइस प्रेसीडेंट राजीव शर्मा की देख-रेख में पहला सेंग्मेंट मोटी रस्सियों के सहारे मशीन से चढ़ाया जा रहा था. लेकिन अप्रशिक्षित कर्मचारियों के चलते ऊपर उठने के बाद एकाएक सेंग्मेंट नीचे गिर गया. जिसकी चपेट में आने से 4 मजदूर घायल हो गये. ये सभी असम के रहने वाले हैं. जिनका नाम बहारूल आलम पुत्र बनचुंगिया, मुस्तफा पुत्र मुख्तार अली, साहब अली पुत्र खालिद और मिनास मिर्जा पुत्र मुस्तफा सभी असम के बंगोई के रहने वाले हैं. इस मामले में सीनियर वाइस प्रेसिडेंट राजीव शर्मा ने कहा है कि घटना की वजह का पता लगाया जा रहा है, यदि इसमें कहीं भी लापरवाही पायी जाती है, तो जिम्मेदार लोगों पर कार्रवाई होगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details