गोरखपुर :जिले केगीडा थाना क्षेत्र में भीषण सड़क हादस हो गया. हादसे में चार लोगों की मौत हो गई. पुलिस के अनुसार चारों को एक तेज रफ्तार वैन ने रौंदा और बाद में गाड़ी खड़ी कर चालक मौके से फरार हो गया. पुलिस ने चारों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर वैन को कब्जे में ले लिया है.
स्थानीय लोगों के अनुसार एक अनियंत्रित वैन ने गीडा थाना क्षेत्र के छपिया स्थित टोरेंट से सटे मैरिज लान के पास में हाईवे पर पहले एक साइकिल सवार को ठोकर मार दी. साइकिल सवार को ठोकर मारने के बाद वैन ने पैदल जा रहे 3 अन्य लोगों को भी रौंद दिया. वहीं, कुछ दूर आगे जाने के बाद वैन एक पुलिया से टकरा गई. इसके बाद चालक गाड़ी छोड़कर फरार हो गया.
पढ़ेंः चलती कार में लगी शॉर्ट सर्किट से आग, कड़ी मशक्कत के बाद आग पर पाया काबू
सूचना पर पहुंची पुलिस घायलों को नजदीक के अस्पताल में ले गई जहां डॉक्टरों ने चारों को मृत घोषित कर दिया. मृत साइकिल सवार की पहचान गीडा थाना क्षेत्र के खानिमपुर निवासी राजाराम पाल पुत्र स्वर्गीय बुद्धराम के रूप में हुई है. वहीं, पैदल जा रहे लोगों की पहचान उरूवा बाजार के दुधरा निवासी सूर्यनाथ पुत्र बीपत, सनी पुत्र राम मिलन और हरिप्रकाश पुत्र लौटू के रूप में हुई है. पुलिस ने वैन को कब्जे में ले लिया है. वैन के नंबर से पुलिस चालक व उसके मालिक का पता लगा रही है.
एसपी नार्थ मनोज कुमार अवस्थी ने बताया कि घटना अत्यंत दुखद है. गाड़ी नंबर के आधार पर उसके मालिक के विषय में पता लगाया जा रहा है. जल्द ही चालक का पता चल जाएगा और उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप