उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

गोरखपुर में अनियंत्रित कार ने राहगीरों को रौंदा, सीसीटीवी में कैद हुई घटना - यूपी की खबरें

उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में एक अनियंत्रित कार ने कई राहगीरों को रौंद दिया. इसमें तीन लोग घायल हो गए. सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया. वहीं ड्राइवर और एक अन्य साथी को गिरफ्तार कर लिया गया है.

अनियंत्रित कार ने राहगीरों को रौंदा.

By

Published : Aug 19, 2019, 10:40 PM IST

गोरखपुर:कैंट थाना क्षेत्र स्थित मोहद्दीपुर आरकेबीके एजेंसी के पास एक अनियंत्रित कार ने कई राहगीरों को टक्कर मार दी. इस दौरान लगभग 3 लोग घायल हो गए, जिसमें दो की हालत गंभीर बनी हुई है. सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को जिला अस्पताल भिजवाया. वहीं ड्राइवर और एक अन्य साथी को गिरफ्तार कर लिया गया.

अनियंत्रित कार ने राहगीरों को रौंदा.

पढ़ें- उन्नाव रेप केस: उन्नाव कोर्ट में भारी सुरक्षा के बीच पेशी पर पहुंचा रेप पीड़िता का चाचा

  • मामला कैंट थाना क्षेत्र स्थित मोहद्दीपुर आरकेबीके एजेंसी के पास का है.
  • यहां अनियंत्रित कार ने कई राहगीरों को टक्कर मार दी.
  • हादसे में 3 लोग घायल हो गए, जिसमें दो की हालत गंभीर बनी हुई है.
  • मौके पर स्थानीय लोगों ने कार ड्राइवर को पकड़ लिया और उसकी जमकर पिटाई कर दी.
  • सूचना पर पहुंची पुलिस ने ड्राइवर और एक अन्य साथी को गिरफ्तार किया.

कैंट थाना क्षेत्र में हिट एंड रन का मामला प्रकाश में आया है, जिसमें ड्राइवर और उसके एक साथी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. सुसंगत धाराओं में उनके खिलाफ कार्रवाई की जा रही है.
डॉ. कौस्तुभ, एसपी सिटी, गोरखपुर

ABOUT THE AUTHOR

...view details