गोरखपुरः नाबालिग भतीजी के साथ चाचा ने दरिंदगी की सारी हदें पार कर दी. मामला चिलुआताल थाना इलाके का है. पिता की तहरीर पर पुलिस ने धारा 376 और 3/4 पॉस्को एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है.
चाचा ने नाबालिग भतीजी के साथ हैवानियत की सारी हदें की पार, FIR दर्ज - गोरखपुर अपराध
गोरखपुर में चाचा ने रिश्तों की मर्यादाओं को तार-तार कर दिया है. उसने अपनी नाबालिग भतीजी के साथ हैवानियत की सारी हदें पार कर दी.
ये है पूरा मामलाः मिली जानकारी के मुताबिक कमलेश विश्वकर्मा पुत्र धुरई विश्वकर्मा ने चिलुवाताल थाने में लिखित तहरीर देकर बताया कि 9/12/20 को अपने भाई मिठलेश उर्फ मिठाई और बेटी प्रिया को साथ लेकर गांव से कुछ दूरी पर मैनाभागल गांव में एक शादी समारोह में शामिल होने गया था. रात में करीब आठ बजे मेरी बेटी प्रिया घर जाने की जिद करने लगी. मैने उसे अपने भाई मिठलेश के साथ घर भेज दिया. रात में करीब दस बजे जब मैं घर पहुंचा, तो मेरी बेटी घर नहीं पहुची थी. मेरा भाई मिठलेश भी घर नही पहुचा था. घर पर इधर-उधर ढूढ़ने के बाद वापस फिर उन सबको ढूढ़ने निकल गया. गांव के बाहर पहुंचा तो देखा कि मेरी बेटी अर्द्धनग्न अवस्था में खड़ी होकर रो रही थी. वो पूरी तरह से डरी और सहमी हुई थी. घर ले आने के बाद उसने मां से आप बीती सुनाई. जिसके बाद परिजनों ने थाने में मामला दर्ज कराया है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है.