उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

दिल्ली से दो बाइक पहुंचे गोरखपुर, पहले कराई कोरोना जांच फिर गये घर - गोरखपुर में कोरोना वायरस का कहर

उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिलें में दो बाइक सवार युवक लोगों को जागरूक रहने के लिए संदेश दिया है. एक ही बाइक पर सवार होकर दिल्ली से हजार किली का लम्बा सफर तय करके महराजगंज पहुंचे युलकों ने पहले जांच कराकर फिर घर गए.

जांच कराकर घर पहुंचे दोनों युवक
जांच कराकर घर पहुंचे दोनों युवक

By

Published : Mar 26, 2020, 2:50 PM IST

गोरखपुर: लाइलाज कोरोना के संक्रमण का दहशत दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है. विश्व भर में मानव जीवन इस महामारी खतरे का दंश झेल रहा है. कोरोना का खौफ खास कर उनके लिए नासूर साबित हो रहा, जो लोग अपनों से दूर प्रदेश या विदेश में रहते है.

ऐसे ही दो परदेशियों की कहनी है जो एक ही बाइक पर सवार होकर दिल्ली से हजार किमी का लम्बा सफर तय करके महराजगंज पहुंचे. लम्बा सफर तय करते समय उनके जेहन में कोरोना का खौफ इस कदर बस गया कि, घर जाने के पहले उन्होंने अपना जांच कराना उचित समझा. उन्होंने गोरखपुर जनपद के भटहट सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में अपना जांच कराया. चिकित्सक ने परिजनों से 14 दिन तक दूर रहने सलाह देते हुऐ घर जाने के लिए हरी झण्डी दिखा दिया.

दोनों बाइक सवार ने कराया टेस्ट

कोटवा भगड़ा निवासी आमिर पुत्र अलाऊद्दीन और पनियरा इलाके हसखोरी महुअवां निवासी मोहम्मद इमरान पुत्र उस्मान दोनो दिल्ली के शाहिन बाग में एक साथ रहते थे. आमिर एक टेलिकॉम कम्पनी में जॉब, इमरान एसएससी जेई की तैयारी करता है.

कोरोना वायरस का प्रकोप से दिल्ली लॉक-डाउन हुआ तो दोनो एक ही बाइक पर सवार हो कर घर के लिए निकल पड़े. उनके एक रिश्तेदार गोरखपुर के समदार खुर्द गांव रहते है. उन्होंने रिश्तेदार से फोन के माध्यम से संपर्क किया. रिश्तेदार जबीउल्लाह ने कोरोना जांच कराने की सलाह दी. उनको बताया कि रास्ते में गोरखपुर महराजगंज बॉर्डर पर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र भटहट स्थित है, वहां चिकित्सकीय परीक्षण कराने उपरांत ही घर जाएं.

रिपोर्ट आया नॉर्मल

दोनों बाइक सवार सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र भटहट पहुंचे. वहां मौजूद डॉ. जेपी कुशवाहा ने दोनों युवकों का स्वास्थ्य परिक्षण किया. उन्होंने दोनो को नार्मल बताया और घर जाने की सलाह दिया. डॉक्टर ने बताया कि एहतियात के तौर दोनो लोग परिजनों से खुद को 14 दिनो तक अलग रखे और सभी वस्त्र को गर्म पानी में धोएं. कोई दिक्कत या तकलीफ होने पर निकट के स्वास्थ्य केन्द्र के जाएं और आवश्यक सलाह जरुर लें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details