गोरखपुर: जिले के दो अलग-अलग इलाकों में दीपावली की रात और मंगलवार सुबह दो युवकों की हत्या कर दी गई. एक युवक की गला रेतकर हत्या की गई है तो दूसरे को पीट-पीटकर मार डाला गया. पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जांच शुरू कर दी है.
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, मंगलवार सुबह गुलरिहा थाने के सरहरी चौकी अंतर्गत बास स्थान पुल के पश्चिम में एक युवक की लाश मिली. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार युवक का गला रेता गया है. उसकी आंख और शरीर के अन्य हिस्सों पर चोट के निशान हैं. फिलहाल, अब तक युवक की पहचान नहीं हो पाई है. पुलिस ने पहचान के लिए उसकी तस्वीर आसपास के जिलों व अन्य थानों को भेजी है. जांच के लिए मौके पर पहुंचे एसपी नार्थ मनोज अवस्थी ने कहा कि युवक की पहचान की कोशिश की जा रही है. शव एक से दो दिन पुराना लग रहा है. उसके गले पर निशान है. जल्द ही पहचान कराकर आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी.