गोरखपुर: कोलकाता में 5 से 8 नवंबर तक आयोजित हो रही इंडिया इंटरनेशनल साइंस फेयर में जिले के दो युवा वैज्ञानिक भी अपनी मेधा का प्रदर्शन करेंगे. मदन मोहन मालवीय प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के 'डिजाइन इनोवेशन और इनक्यूबेशन सेंटर' के मार्गदर्शन में अपने शोध को आगे बढ़ाने वाले इन दोनों वैज्ञानिकों का शोध कृषि आधारित है. 11वीं के छात्र राहुल सिंह ने बैटरी चालित ट्रैक्टर बनाकर अपनी शोध प्रतिभा का प्रदर्शन किया है. वहीं एमसी डिग्रीधारी छात्र तेज प्रकाश यादव ने भी बहु उपयोगी डिजिटल इंडिया विलेज मैनेजमेंट सॉफ्टवेयर का डिजाइन किया है.
राहुल के शोध को राज्य सरकार ने दी मान्यता
राहुल बेहद खुश है कि उसकी मेहनत को राज्य सरकार ने मान्यता देते हुए शोध को आगे बढ़ाने के लिए करीब 5.50 लाख रुपये का बजट भी स्वीकृत कर दिया है. राहुल का यह ट्रैक्टर करीब 60 हजार रुपये में तैयार हो जाएगा, जो बैटरी से चलेगा .जुताई के दौरान की बैटरी चार्ज भी होती रहेगी. ट्रैक्टर का निर्माण करने वाला छात्र राहुल 11वीं कक्षा का छात्र है. राहुल पिछले 3 वर्षों से शोध के क्षेत्र में कई तरह के प्रोजेक्ट बना रहा था.