उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

गोरखपुर डबल मर्डर केस: 7 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज - गोरखपुर समाचार

यूपी के गोरखपुर जिले के चौरी-चौरा में दो युवकों की हत्या का मामला सामने आया है. पुलिस ने शवों की शिनाख्त कर ली है. पुलिस ने बताया कि मौका-ए-वारदात से शराब की बोतलें, एक बाइक और एक पिस्टल बरामद हुई है. पुलिस ने पीड़ित परिवार के लोगों की तहरीर पर एक नामजद सहित सात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है.

gorakhpur double murder
गोरखपुर डबल मर्डर.

By

Published : May 25, 2020, 9:25 AM IST

Updated : May 25, 2020, 9:39 AM IST

गोरखपुरः चौरी-चौरा में लॉकडाउन के बीच भी बदमाशों के हौसले बुलंद हैं. झंगहा में नदी किनारे हुई शराब पार्टी के दौरान डबल मर्डर का मामला सामने आया है. सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौका-ए-वारदात पर शराब की बोतलें, कारतूस के खोखे और एक बाइक बरामद की है. ऐसा माना जा रहा है कि शराब पीने के बाद किसी बात को लेकर विवाद हुआ और आरोपियों ने युवकों की गोली मारकर हत्या कर दी.

गोरखपुर डबल मर्डर

चौरी चौरा के झंगहा इलाके में बदगदवां गांव के पास गोर्रा नदी के किनारे इस घटना को अंजाम दिया गया. घटनास्थल पर शराब की बोतलें और खून से सनी दो लाश पुलिस ने बरामद की. पुलिस ने बताया कि दोनों की हत्या गोली मारकर की गई है. आशंका जताई जा रही है कि घटना स्थल पर शराब पार्टी चल रही थी. विवाद होने पर आरोपी घटना को अंजाम देकर फरार हो गए.

सूचना मिलने के बाद डीआईजी राजेश डी. मोदक राव, एसपी नार्थ अरविंद पाण्‍डेय, सीओ चौरीचौरा रचना मिश्रा और एसओ झंगहा अनिल कुमार सिंह समेत पुलिसकर्मी, डॉग स्‍क्‍वायड की टीम मौके पर पहुंची. इस बीच फोरेंसिक टीम ने मौके पर पहुंचकर घटनास्‍थल पर साक्ष्‍य जुटाए. मौके से एक बाइक, एक मोबाइल और एक आईडी बरामद हुई है. आईडी पर खोराबार क्षेत्र के बहरामपुर निवासी मुकेश नाम है.

इसे भी पढ़ें-गोरखपुर: जमीनी विवाद में दो पक्षों में खूनी संघर्ष, 7 घायल

वहीं पुलिस ने शवों की शिनाख्‍त मृतक दिवाकर और उसके पट्टीदार कृष्‍णा के रूप में की है. पुलिस ने दोनों शव पोस्‍टमार्टम के लिए भेज दिये हैं. डीआईजी राजेश डी. मोदक राव ने बताया कि शवों को देखकर लग रहा है कि इनकी गोली मारकर हत्‍या की गई है. उन्‍होंने कहा कि उन्‍हें उम्‍मीद है कि पुलिस जल्‍द ही सूचना के आधार पर घटना का खुलासा कर लेगी. घटना का कारण क्‍या रहा है, ये कहना अभी जल्‍दबाजी होगी. पुलिस ने इस मामले में पीड़ित परिवार के लोगों की तहरीर पर एक नामजद के साथ कुल सात लोगों खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है.

Last Updated : May 25, 2020, 9:39 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details