उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

गोरखपुर: बेखौफ बदमाशों ने युवकों पर चलाई गोली, हालत गंभीर - gorakhpur crime news

उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में रविवार देर शाम कुछ बदमाशों ने दो सगे भाइयों पर गोली चला दी. फिलहाल घायलों को इलाज के लिये मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है. घटनास्थल पर पहुंची पुलिस घटना की वजह पता लगाने में जुटी हुई है.

बदमाशों ने युवकों पर चलाई गोली

By

Published : Sep 2, 2019, 5:14 PM IST

गोरखपुर:जिले में बेखौफ बदमाशों के इरादे बुलंद होते नजर आ रहे हैं. रविवार देर शाम कैण्ट इलाके के नंदानगर क्रॉसिंग के पास बदमाशों ने दो सगे भाइयों पर गोली चला दी. गंभीर रूप से घायल युवकों को इलाज के लिये मेडिकल कालेज में भर्ती कराया गया है. वहीं पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

जानकारी देते सीओ कैण्ट.

इसे भी पढ़ें :- गोरखपुर: गैस कटर से काटा ATM, लाखों के कैश पर किया हाथ साफ

बदमाशों ने युवकों पर चलाई गोली

  • मामला कैण्ट इलाके के नंदानगर क्रॉसिंग का है.
  • रविवार शाम कुछ बदमाशों ने दो सगे भाइयों पर ताबड़तोड़ फायर झोंक दिया.
  • एक युवक को सीने और पेट में गोली लगने से और दूसरे के सिर पर भारी वस्तु से प्रहार करने से दोनों गंभीर रूप से घायल हो गये.
  • घायलों को इलाज के लिये मेडिकल कॉलेज भर्ती कराया गया है.
  • पुलिस बदमाशों की खोज और मामले का कारण जानने में जुटी हुई है.

कैण्‍ट इलाके के नंदानगर क्रॉसिंग के पास इस वारदात को अंजाम दिया गया. पुलिस को सूचना मिली कि दो युवकों पर बदमाशों ने हमला किया है. राहुल की उम्र 23 और रोहित की उम्र 20 साल बताई जा रही है. दोनों को गंभीर हालत में जिला चिकित्‍सालय ले जाया गया. जहां से उन्‍हें प्राथमिक उपचार के बाद मेडिकल कालेज रेफर कर दिया गया है.

-रोहन प्रमोद बोत्रे, सीओ कैंट

ABOUT THE AUTHOR

...view details