गोरखपुर: जिले में अवैश शराब के कारोबार पर नकेल कसने के लिए पुलिस की ओर से लगातार छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है. बुधवार को इसी के तहत पुलिस ने हरियाणा निर्मित 190 पेटी अवैध शराब बरामद की है, जिसकी कीमत 5 लाख रुपये बताई जा रही है. पुलिस ने छापेमारी की कार्रवाई करते हुए दो शराब तस्करों को भी गिरफ्तार किया है.
- 5 रुपये की अवैध शराब के साथ दो तस्कर गिरफ्तार.
- कबाड़ की आड़ में आरोपी करते थे शराब की तस्करी.
- तस्करी कर हरियाणा से कुशीनगर ले जा रहे थे शराब.
पुलिस अधीक्षक उत्तरी अरविंद कुमार पांडेय और क्षेत्राधिकारी कैंपियरगंज दिनेश कुमार सिंह ने प्रेस वार्ता में जानकारी देते हुए बताया कि हरियाणा निर्मित 190 पेटी में 9120 सीसी शराब को जब्त किया गया है. डीसीएम पर लदी शराब के साथ दो तस्करों को भी गिरफ्तार किया गया है. इनमें अशोक सिंह पुत्र सुंडाराम सिंह निवासी वार्ड- 9 धाबाबाई कालोनी दांता थाना रामगढ़ जिला सीकर राजस्थान का निवासी है. वह बाहरी दिल्ली के कंझावला में रहकर शराब की तस्करी करता था.