उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

गोरखपुर: लाखों की अवैध शराब के साथ दो तस्कर गिरफ्तार - गोखपुर की ताजा खबर

उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले में पुलिस ने लाखों रुपये की अवैध शराब के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया है. तस्कर शराब को हरियाणा से कुशीनगर लेकर जा रहे थे.

etv bharat
प्रेसवार्ता में जानकारी देते पुलिस अधीक्षक उत्तरी अरविंद कुमार पांडेय

By

Published : Sep 4, 2020, 1:25 AM IST

गोरखपुर: जिले में अवैश शराब के कारोबार पर नकेल कसने के लिए पुलिस की ओर से लगातार छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है. बुधवार को इसी के तहत पुलिस ने हरियाणा निर्मित 190 पेटी अवैध शराब बरामद की है, जिसकी कीमत 5 लाख रुपये बताई जा रही है. पुलिस ने छापेमारी की कार्रवाई करते हुए दो शराब तस्करों को भी गिरफ्तार किया है.

  • 5 रुपये की अवैध शराब के साथ दो तस्कर गिरफ्तार.
  • कबाड़ की आड़ में आरोपी करते थे शराब की तस्करी.
  • तस्करी कर हरियाणा से कुशीनगर ले जा रहे थे शराब.

पुलिस अधीक्षक उत्तरी अरविंद कुमार पांडेय और क्षेत्राधिकारी कैंपियरगंज दिनेश कुमार सिंह ने प्रेस वार्ता में जानकारी देते हुए बताया कि हरियाणा निर्मित 190 पेटी में 9120 सीसी शराब को जब्त किया गया है. डीसीएम पर लदी शराब के साथ दो तस्करों को भी गिरफ्तार किया गया है. इनमें अशोक सिंह पुत्र सुंडाराम सिंह निवासी वार्ड- 9 धाबाबाई कालोनी दांता थाना रामगढ़ जिला सीकर राजस्थान का निवासी है. वह बाहरी दिल्ली के कंझावला में रहकर शराब की तस्करी करता था.

वहीं दूसरा संदीप पुत्र रामफल निवासी जाटन रोड सोधापुरा थाना थाना माडल टाउन पानीपत हरियाणा का रहने वाला है, जो कि रोहतक में रहकर शराब की तस्करी करता था. अरविंद कुमार ने बताया कि दोनों कबाड़ में छिपाकर शराब की तस्करी करते थे. हरियाणा के पलवल जिला से शराब कुशीनगर और बिहार पहुंचाने का काम करते थे.

पुलिस के अनुसार जब्त की गई शराब का नाम क्रेजी रोमियो है, जो कि हरियाणा में बनाई जाती है. पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपी शराब की तस्करी कर हरियाणा के कुशीनगर ले जा रहे थे. एसपी उत्तरी ने बताया कि जल्द ही तस्करी से जुड़े अन्य आरोपियों की भी गिरफ्तारी की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details