उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

गोरक्षनगरी के प्राणी उद्यान पहुंचे ‘हर-गौरी’, क्वारंटीन की अवधि पूरी होने के बाद कर सकेंगे दीदार - गोरखपुर ताजा खबर

गोरखरपुर के अशफाक उल्ला खां प्राणी उद्यान में असम से एक सिंग वाले दो गैंडे हर और गौरी लाए गए हैं. प्राणी उद्यान के निदेशक डॉ. एच राजा मोहन के मुताबिक हर और गौरी का दीदार गोरखपुर वासियों को उनकी क्वारंटीन की अवधि पूर्ण होने के बाद ही होगा.

etv bharat
अशफाक उल्ला खां

By

Published : Mar 16, 2022, 5:40 PM IST

गोरखपुर. 27 मार्च को शहीद अशफाक उल्ला खां प्राणी उद्यान के लोकार्पण की पहली वर्षगांठ मनाई जाएगी. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने होली और प्राणी उद्यान की वर्षगांठ के पहले ही गोरखपुर को असम के प्राइड एक सिंग वाले दो गैंडों का तोहफा दे दिया है. होलिका दहन के पहले बुधवार को असम के राज्य प्राणी उद्यान गुवाहाटी से दो गैंडे ‘हर’ और ‘गौरी’ (एक नर और एक मादा) गोरक्षनगरी पहुंच गए.

प्राणी उद्यान प्रबंधन, हेरिटेज फाउंडेशन एवं वन्यजीव प्रेमियों ने सुबह प्राणी उद्यान में उनके आगमन पर स्वागत किया. 4 से 5 साल के ‘हर’ और ‘गौरी’ का वजन तकरीबन 1500 किलोग्राम है. दो ट्रकों में 1250 किलोमीटर दूरी का सफर तयकर हर और गौरी प्राणी उद्यान के वाइल्ड लाइफ विशेषज्ञ डॉ. योगेश प्रताप सिंह की अगुवाई में सात सदस्यीय टीम के साथ पहुंचे हैं. रास्ते में कई बार उन्हें ट्रक में भोजन और पानी भी मिला.

‘हर’ और 'गौरी' के साथ उनकी देखभाल करने वाले गुवाहाटी प्राणी उद्यान के दो जू कीपर भी साथ आए हैं. बुधवार सुबह प्राणी उद्यान के निदेशक डॉ. एच राजा मोहन, वाइल्ड लाइफ विशेषज्ञ डॉ. आर.के सिंह और डॉ. योगेश प्रताप सिंह की देखरेख में उन्हें उनके बाड़े में प्रवेश कराया.

इस दौरान डीएफओ गोरखपुर विकास यादव, हेरिटेज फाउंडेशन की संरक्षिका डॉ. अनिता अग्रवाल, मनीष चौबे, अनिल कुमार तिवारी एवं हेरिटेज एवियंस संयोजक अनुपम अग्रवाल, वाइल्ड लाइफ फोटोग्राफर धीरज सिंह, वाइल्ड लाइफ फोटोग्राफर संदीप श्रीवास्तव, शुभम् यादव समेत समस्त प्राणी उद्यान का स्टॉफ मौजूद रहा.

पढ़ेंः काजीरंगा में मस्ती करते दिखे रॉयल बंगाल टाइगर, देखें वीडियो

प्राणी उद्यान के निदेशक डॉ. एच राजा मोहन के मुताबिक हर और गौरी का दीदार गोरखपुर वासियों को उनकी क्वारंटीन की अवधि पूर्ण होने के बाद ही होगा. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी इस अनावरण कार्यक्रम में शामिल हो सकते हैं.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details