गोरखपुर:जिले के गोरखनाथ थाना क्षेत्र में एक युवती ने दो सिपाहियों पर अगवा कर गैंगरेप का आरोप लगाया है. युवती अपनी बहन के घर से रात में मां के घर आने के लिए निकली थी. वहीं रास्ते में दो सिपाहियों ने उसे अगवा उसके साथ गैंगरेप किया. पीड़ित युवती बच्चों को ट्यूशन पढ़ाकर अपना गुजारा करती है.
बताया जा रहा है कि शाम को युवती अपनी मां के साथ गोरखनाथ हॉस्पिटल में दिखाने गई थी. वहां से गोरखनाथ थाना क्षेत्र के नयागांव स्थित अपनी बड़ी बहन के घर चली गई. रात में नौ बजे के करीब मां-बेटी पैदल ही घर के लिए लौट रही थीं. बेटी आगे चल रही थी और उसकी मां पीछे आ रही थी. गोरखनाथ इलाके में एक बाइक पर सवार दो पुलिस वालों ने उसे रोका और धमकाते हुए जबरदस्ती अपने साथ ले गए, जहां दोनों पुलिसकर्मी ने उस युवती के साथ गैंगरेप किया.