उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

गोरखपुर में खाकी शर्मसार, युवती को अगवा कर गैंगरेप करने का लगा आरोप - gorakhpur khabar

उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले में दो सिपाहियों पर युवती को अगवा कर गैंगरेप का आरोप लगा है. पीड़िता का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है. मामले को गंभीरता से लेते हुए आलाधिकारी मामले की जांच कर रहे हैं.

etv bharat
दो पुलिसकर्मियों ने युवती को अगवा कर किया गैंगरेप.

By

Published : Feb 15, 2020, 1:59 PM IST

गोरखपुर:जिले के गोरखनाथ थाना क्षेत्र में एक युवती ने दो सिपाहियों पर अगवा कर गैंगरेप का आरोप लगाया है. युवती अपनी बहन के घर से रात में मां के घर आने के लिए निकली थी. वहीं रास्ते में दो सिपाहियों ने उसे अगवा उसके साथ गैंगरेप किया. पीड़ित युवती बच्चों को ट्यूशन पढ़ाकर अपना गुजारा करती है.

जानकारी देते एसपी सिटी.

बताया जा रहा है कि शाम को युवती अपनी मां के साथ गोरखनाथ हॉस्पिटल में दिखाने गई थी. वहां से गोरखनाथ थाना क्षेत्र के नयागांव स्थित अपनी बड़ी बहन के घर चली गई. रात में नौ बजे के करीब मां-बेटी पैदल ही घर के लिए लौट रही थीं. बेटी आगे चल रही थी और उसकी मां पीछे आ रही थी. गोरखनाथ इलाके में एक बाइक पर सवार दो पुलिस वालों ने उसे रोका और धमकाते हुए जबरदस्ती अपने साथ ले गए, जहां दोनों पुलिसकर्मी ने उस युवती के साथ गैंगरेप किया.

पीड़िता की मां का कहना है कि वह अपनी बेटी को साथ लेकर अपनी बड़ी बेटी के घर गई थी. वहां से रात के समय वापस लौट रही थी, सवारी न मिलने पर उसकी बेटी ने कहा कि आगे जाकर टेम्पो पकड़ते हैं. इसके बाद उसे दो पुलिस वाले बाइक पर बीच में बैठकर लेकर चले गए. बहुत खोजने पर भी मेरी बेटी नहीं मिली. इसके बाद जब वह घर वापस आई तो अपने साथ हुई घटना के बारे में उसने बताया.

एक युवती द्वारा दो पुलिस वालों पर गैंगरेप का आरोप लगाया गया है, जिसकी जांच की जा रही है. इस सम्बंध में गोरखनाथ थाने पर एफआईआर दर्ज कर ली गई है. मामले की जांच की जा रही है
-डॉ. कौस्तुभ, एसपी सिटी

ABOUT THE AUTHOR

...view details