गोरखपुरः आकाशीय बिजली के चपेट आने से दो की मौत, तीन झुलसे - गोरखपुर में दो लोगों की आकाशीय बिजली से मौत
उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में एक ईंट के भट्ठे के पास आकाशीय बिजली गिर गई, जिसमें पांच मजदूर झुलस गए. वहीं डॉक्टरों ने दो मजदूरों को मृत घोषित कर दिया.
आकाशीय बिजली गिरने से मजदूर झुलसे
गोरखपुर: जिले के पिपराइच थाना क्षेत्र अंतर्गत एक ईट भट्ठे के समीप रविवार की शाम आकाशीय बिजली गिर गई. इस दौरान बिजली के चपेट में आने से ईंट भट्ठे के पांच मजदूर झुलस गए, जिसमें से दो की मौत हो गई.
आकाशीय बिजली से झुलसे लोग
- मामला जनपद के पिपराइच थाना अन्तर्गत बेलवां पाकड़ गांव के समीप स्थित एक ईंट भट्ठे के पास का है.
- भट्ठे के पास आकाशी बिजली गिर गई, जिसकी चपेट में आने से पांच लोग झुलस गए.
- झुलसे हुए लोगों को इलाज हेतु बीआरडी मेडिकल कॉलेज भिजवाया गया.
- वहां के चिकित्सकों ने दो मजदूरों को मृत घोषित कर दिया.
- स्थानीय पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
- वहीं झुलसे लोगों को दवा इलाज कराया जा रहा है.
- सभी मजदूर बिहार के नवादा जनपद के रहने वाले है.