गोरखपुर: सहजनवां थाना क्षेत्र के कसरवल में एक तेज रफ्तार ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया. इसमें सवार दो प्रवासी मजदूरों की मौत हो गई, जबकि सात गंभीर रूप से घायल हो गए. ये मजदूर हैदराबाद से आ रहे थे और रास्ते में ट्रक में सवार पर सवार हो गए थे. सभी मजदूर महराजगंज जिले के निवासी थे.
ट्रक पलटने से 2 प्रवासी मजदूरों की मौत, हैदराबाद से कर रहे थे घर वापसी
10:08 May 11
गोरखपुर जिले में हुए सड़क हादसे में दो प्रवासी मजदूरों की मौत हो गई, जबकि सात गंभीर रूप से घायल हो गए. प्रदेश सरकार ने मृतकों को दो लाख और घायलों को 50 हजार की आर्थिक मदद की घोषणा की है.
घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची गई और घायल मजदूरों को सीएचसी सहजनवां ले गई, जहां घायलों की गंभीर हालत देखते हुए चिकित्सकों ने उन्हें जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया और मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
मिली जानकारी के मुताबिक हमीरपुर से मोरंग और बालू लादकर ट्रक गोरखपुर की तरफ जा रहा था. जिसे देख हैदराबाद से महराजगंज जा रहे मजदूरों कानपुर के पास ट्रक को रोक कर उस पर सवार होकर आ रहे थे. रास्ते में सहजनवां क्षेत्र के कसरवल के पास सोमवार सुबह एकाएक ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया.
हादसे में महराजगंज जिले के निवासी मजदूर परशुराम गौड़ और राहुल साहनी की मौके पर मौत हो गई. वहीं राजेश, संजय, भोला साहनी, रमेश, धीरज भारती, विद्यासागर और मुन्ना साहनी गंभीर रूप से घायल हो गए. ट्रक पलटने और मजदूरों की चीख-पुकार सुनकर आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंच गए. ग्रामीणों ने तत्काल घटना की सूचना पुलिस को दी.
सूचना पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से घायलों को सीएचसी सहजनवां पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने गंभीर हालत देखते हुए घायल मजदूरों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया. वहीं इस दुर्घटना पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दुख जताया है. इतना ही नहीं प्रदेश सरकार ने मृतकों को दो लाख और घायलों को 50 हजार की आर्थिक मदद की घोषणा की है.