गोरखपुर: जनपद के पिपराइच थाना क्षेत्र के कोनी फोरलेन तिराहे पर अज्ञात वाहन की चपेट में आने से दो पत्रकार भाई-बहन की दर्दनाक मौत हो गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. भाई एक सप्ताहिक समाचार पत्र का संवाददाता और बहन जिला सलाहकार के पद पर कार्यरत थी.
जानिए पूरा मामला:
- बेलीपार थाना क्षेत्र के भौवापार निवासी तारकेश्वर अपनी बहन सरोजा सेन के साथ बाईक से कुशीनगर की ओर जा रहा था.
- रविवार की दोपहर लगभग 12 बजे कोनी फोरलेन तिराहे पर लखनऊ से कुशीनगर की ओर जा रही तेज रफ्तार ट्रक ने दोनों को रौंद दिया.
- दोनों की मौके पर ही मौत हो गयी.
- दोनों की पहचान जेब में मिले पहचान पत्र से हुई.
- भाई-बहन दोनों एक हिंदी साप्ताहिक समाचार पत्र में काम करते थे.
- ताकेश्वर संवाददाता और बहन सरोजा सेन सलाहकार के रूप में काम करते थे.
- मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया.