उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

गोरखपुर: पत्रकार भाई-बहन को अज्ञात ट्रक ने रौंदा, मौके पर ही मौत - gorakhpur news

यूपी के गोरखपुर में अज्ञात ट्रक ने बाइक सवार दो भाई-बहन को रौंद दिया. जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई. दोनों भाई-बहन पेशे से पत्रकार थे. दोनों के मौत की सूचना परिवार वालों को हुई तो घर में कोहराम मच गया.

ट्रक ने भाई-बहन को रौंदा.

By

Published : Aug 5, 2019, 4:21 AM IST

गोरखपुर: जनपद के पिपराइच थाना क्षेत्र के कोनी फोरलेन तिराहे पर अज्ञात वाहन की चपेट में आने से दो पत्रकार भाई-बहन की दर्दनाक मौत हो गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. भाई एक सप्ताहिक समाचार पत्र का संवाददाता और बहन जिला सलाहकार के पद पर कार्यरत थी.

ट्रक ने भाई-बहन को रौंदा.

जानिए पूरा मामला:

  • बेलीपार थाना क्षेत्र के भौवापार निवासी तारकेश्वर अपनी बहन सरोजा सेन के साथ बाईक से कुशीनगर की ओर जा रहा था.
  • रविवार की दोपहर लगभग 12 बजे कोनी फोरलेन तिराहे पर लखनऊ से कुशीनगर की ओर जा रही तेज रफ्तार ट्रक ने दोनों को रौंद दिया.
  • दोनों की मौके पर ही मौत हो गयी.
  • दोनों की पहचान जेब में मिले पहचान पत्र से हुई.
  • भाई-बहन दोनों एक हिंदी साप्ताहिक समाचार पत्र में काम करते थे.
  • ताकेश्वर संवाददाता और बहन सरोजा सेन सलाहकार के रूप में काम करते थे.
  • मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया.

इसे भी पढ़ेंः- उन्नाव रेप केस और आजम खां जैसे दोषियों को नहीं बख्शेगी सरकार: चेतन चौहान


भाई-बहन की असामयिक मौत की खबर से आसपास के गांव में कोहराम मच गया. मृतक तीन भाई और तीन बहनों में दोनों सबसे छोटे थे. उसके पिता अंधे थे, और बरसों तक बीमार रहे. पांच वर्ष पहले उनका निधन हो गया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details