गोरखपुर: क्राइम ब्रांच और गोरखनाथ पुलिस को एक बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. पुलिस ने वांछित चल रहे 25000 हजार के इनामी अपराधियों को गिरफ्तार किया है. पूछताछ के दौरान बदमाशों ने चोरी की चार घटनाओं में शामिल होना कबूल किया. पुलिस ने चोरी का सामान भी बरामद किया है .
गैंगस्टर एक्ट के वांछित 25 हजार के दो शातिर बदमाश गिरफ्तार गैंगस्टर एक्ट में वांटेड थे अपराधी-
- पकड़े गए दोनों अपराधी गैंगस्टर एक्ट में वांछित चल रहे थे.
- इनके ऊपर 25 हजार का इनाम भी घोषित था.
- मुखबिर के जरिए सूचना मिली थी कि दो वांछित गैंगस्टर बरगदवा की तरफ से सुनौली मार्ग से शहर की तरफ काले कलर की स्कूटी पर आ रहे हैं .
- पुलिस ने पीछा कर अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया.
- दोनों के खिलाफ शाहपुर और गोरखनाथ थाने में कई मामले दर्ज हैं.