गोरखपुर: जिले के गुलरिहा थाना क्षेत्र के मंगलपुर स्थित ईंट-भट्ठे पर शुक्रवार की सुबह दीवार ढहने से दो बच्चे दफन हो गए. बच्चों के गायब होने पर जब सुबह 11 बजे उनके मां- बाप ने खोजबीन शुरू की तब घटना का पता चला. ईंट-भट्ठों पर रांची- झारखंड के सैकड़ों मजदूर अपने परिवार समेत काम करते हैं.
ईंट भट्ठे की दीवार ढहने से बच्चों की मौत
मंगलपुर के साईं ईंट भट्टे पर झारखंड के बरगांव के विरसा उरांव का परिवार काम करता है. परिवार के 3 वर्षीय हरीश और 2 वर्षीय सुजीत दोनों बच्चे खेल रहे थे. तभी अचानक भट्ठे की दीवार ढह गई. हादसे में दोनों बच्चों की दबने से मौत हो गई. लोगों का कहना है कि ईंट भट्ठा सरहरी स्टेट के राय अनूप प्रसाद का है.