उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

गोरखपुर: फर्जी असलहा लाइसेंस के मामले का खुलासा, मास्टरमाइंड गिरफ्तार - पुलिस ने दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया

यूपी के गोरखपुर में पुलिस ने दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है. ये दोनों असलहों का फर्जी लाइसेंस बनाकर उसपर सरकारी असलहा खरीद उसकी कालाबाजारी किया करते थे.

गिरफ्तार अभियुक्त.

By

Published : Aug 27, 2019, 8:16 PM IST

गोरखपुर:जिले में फर्जी असलहा लाइसेंस के मामले पुलिस ने दो शातिरों को गिरफ्तार किया है. अभियुक्तों में मास्टरमाइंड गोपी उर्फ शमशेर और उसके सहयोगी विकास तिवारी को गिरफ्तार किया गया है.

फर्जी असलहा लाइसेंस मामले का मास्टरमाइंड गिरफ्तार.

इसे भी पढ़ें-गोरखपुरः फर्जी कंपनी बनाकर लोगों से वसूले करोड़ों, दो जालसाज गिरफ्तार

सालों से चल रहा था फर्जी लाइसेंस का गोरखधंधा-

  • गोरखपुर में पिछले कई सालों से गैंग बनाकर फर्जी लाइसेंस जारी करके उनपर असलहा खरीदने का मामला सामने आया है.
  • मामले में पुलिस पहले ही दो आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है.
  • इन दोनो की गिरफ्तारी के बाद इस मामले के कई रहस्यों से पर्दा उठने की उम्मीद है.
  • पिछले कई सालों से गोरखपुर में यह गिरोह फर्जी ढंग लाइसेंस बनाकर उनपर सरकारी दुकानों से असलहा खरीदता था और लोगों को बेचा करता था.
  • मामले में पुलिस ने कई असलहे की दुकानों को सीज किया है और उनके खिलाफ जांच की जा रही है.
  • अधिकारियों का कहना है कि इस पूरे मामले में काफी सफेदपोशों की भी भूमिका संदिग्ध पाई गई है और उनकी भी जांच का जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details