उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

गोरखपुर अधिवक्ता हत्याकांड के दो आरोपी गिरफ्तार - गोरखपुर क्राइम न्यूज

गोरखपुर जिले गगहा थाना क्षेत्र में अधिवक्ता की हुई हत्या मामले में पुलिस ने दोनों मुख्य आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. अभी एक आरोपी फरार चल रहा है, जिसकी जल्द ही गिरफ्तारी की पुलिस बात कर रही है. वहीं इस मामले में बुधवार को ही पुलिस ने शरण देने के आरोप में दो लोगों को जेल भेजा था.

etv bharat
गिरफ्तार

By

Published : Aug 28, 2020, 6:05 PM IST

Updated : Aug 28, 2020, 7:51 PM IST

गोरखपुरः गगहा पुलिस ने शुक्रवार की सुबह अधिवक्‍ता राजेश्‍वर पांडेय की हत्‍या मामले में मुख्‍य आरोपी पिता-पुत्र को गिरफ्तार कर लिया. घटना के बाद से ही दोनों आरोपी फरार चल रहे थे. गिरफ्तारी के बाद अभियुक्तों की निशानदेही पर पुलिस ने घटना में प्रयुक्‍त तमंचा भी बरामद कर लिया. वहीं बुधवार को ही पुलिस ने हत्यारोपियों को आश्रय देने वाले दो अभियुक्तों जेल भेजा दिया था.

शिवपुर गांव में 16 अगस्त की सुबह दरवाजे पर घास काटने को लेकर हुए विवाद में अधिवक्ता राजेश्वर पांडेय की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. राजेश्वर गोला तहसील में प्रैक्टिस करते थे. इस मामले में अधिवक्‍ता के बेटे आदित्य के तहरीर पर गगहा पुलिस ने पांच लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर दो आरोपितों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था.

घटना का मुख्य आरोपी प्रेम कुमार उर्फ चंकी पांडेय उसके पिता महेश्‍वर और बाबा ब्रह्मानंद फरार चल रहे थे. शुक्रवार की सुबह मुखबिर की सूचना पर गगहा थानाध्‍यक्ष राजप्रकाश सिंह ने बड़हलगंज के साऊखोर चौराहे से प्रेम कुमार और महेश्‍वर को गिरफ्तार कर लिया. वहीं उनकी निशानदेही पर घटना में प्रयुक्‍त 315 बोर का तमंचा और खोखा भी बरामद किया.

बुधवार को हत्यारोपियों को आश्रय देने के आरोप में गगहा थानेदार ने मजुरी गांव के संजय यादव और शिवपुर गांव के सूरज यादव को गिरफ्तार कर जेल भेजा था. एसपी साउथ विपुल श्रीवास्‍तव ने बताया कि अधिवक्‍ता की हत्‍या में शामिल मुख्‍य आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. अभी एक आरोपी ब्रह्मानंद जो फरार चल रहा है, उसको भी जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

Last Updated : Aug 28, 2020, 7:51 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details