गोरखपुरः बेलीपार थाना क्षेत्र अंतर्गत मेहरौली कैलाश मानस पेट्रोल पंप के मैनेजर आनन्द स्वरूप मिश्र की गोली मारकर हत्या और लूट मामले में पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है. हालांकि घटना में अभी भी पांच अपराधी फरार चल रहे हैं, जिनकी पुलिस तलाश कर रही है. इन दोनों के पास से पुलिस ने 19,650 रुपये नकद के साथ ही घटना में प्रयुक्त हथियार बरामद किया है.
गोरखपुरः पेट्रोल पंप मैनेजर के साथ लूट और हत्या में शामिल दो बदमाश गिरफ्तार - बदमाश गिरफ्तार
यूपी के गोरखपुर में पेट्रोल पंप मैनेजर से लाखों की लूट और हत्या मामले में पुलिस ने दो अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने इसके पास से घटना में प्रयुक्त 32 बोर की पिस्टल समेत दो जिंदा कारतूस बरामद किए हैं.
पढ़ेंः-मेरठ: पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़, 25 हजार का इनामी गिरफ्तार
पेट्रोल पंप के मैनेजर की हत्या और लूट मामले में पुलिस और क्राइम, स्वाट, सर्विसलान्स क्राइम ब्रांच और कई टीमों की मदद से आज दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है. दोनों ने घटना में शामिल होने की बात कबूल कर ली है. इनके पास से एक पिस्टल दो जिंदा कारतूस, मोटरसाइकिल और 19,650 रुपये नकद बरामद हुआ है. अन्य पांच अपराधियों की तलाश जारी है, सभी की पहचान कर ली गई है.
-विपुल श्रीवास्तव, पुलिस अधीक्षक, दक्षिण