ग्वालियर(मप्र):नकली नोट मामले में पुलिस ने तीन और आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पकड़े गए आरोपियों से पुलिस ने अभी तक कुल 2,35,000 के नकली नोट बरामद किए हैं. यह सभी नोट 500, 200 और 100 की शक्ल में है. पकड़े गए आरोपियों में से दो दक्षिण भारत के वारंगल जिले के रहने वाले हैं, जबकि एक आरोपी गोरखपुर का रहने वाला बताया गया है.
मुख्य आरोपी ग्वालियर का रहने वाला है.
दरअसल, 27 जून को पुरानी छावनी पुलिस ने 4700 रुपये की नगदी के साथ बदनापुरा से एक युवक को गिरफ्तार किया था. यह सभी नोट नकली थे. विस्तार से पूछताछ में पता चला कि कि इस मामले में बिहार के सीवान, तेलंगाना के वारंगल जिले और यूपी के गोरखपुर के लोग भी संलिप्त हैं.
सूचना पर पुलिस की कई टीमें वारंगल, गोरखपुर और बिहार भेजी गईं थी. वारंगल जिले से पकड़े गए एक आरोपी के पास से 28000 के नकली नोट बरामद किए गए हैं. जबकि उसके घरवालों ने गिरफ्तारी की सूचना मिलने के बाद कुछ नोटों को जला भी दिया था.
Fake Currency: 2.5 लाख के नकली नोट के साथ एक गिरफ्तार, खरीदार बनकर पुलिस आरोपी को दबोचा
नकली नोट किस तरह तैयार किया जाता था, इस बारे में पुलिस पता लगा रही है. प्रथम दृष्टया नोटों को कलर प्रिंटर की मदद से छापना बताया जा रहा है. पुलिस आरोपियों का रिमांड लेकर उनसे पूछताछ की कोशिश कर रही है. फिलहाल, इस मामले में एक आरोपी फरार बताया गया है. उधर, गोरखपुर में भी एक आरोपी के पकड़े जाने की खबर है, जिसकी पुलिस तस्दीक की जा रही है. यह मुख्य आरोपी बताया गया है.