उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

गोरखपुर में टीटीई ने मिलकर इंजीनियर यात्री को पीटा, वीडियो वायरल - रेलवे यात्री से मारपीट का वीडियाे

गोरखपुर रेलवे स्टेशन पर टीटीई ने मिलकर एक यात्री की पिटाई कर दी. यात्री गोरखपुर से लखनऊ जाने के लिए गोरक्षधाम एक्सप्रेस में सवार हुआ था. मामले से जुड़ा एक वीडियो भी सामने आया है.

गोरखपुर रेलवे स्टेशन पर टीटीई ने मिलकर यात्री काे पीट दिया.
गोरखपुर रेलवे स्टेशन पर टीटीई ने मिलकर यात्री काे पीट दिया.

By

Published : Apr 10, 2023, 12:21 PM IST

गोरखपुर रेलवे स्टेशन पर टीटीई ने मिलकर यात्री काे पीट दिया.

गोरखपुर : जनरल का टिकट लेकर एसी बोगी में यात्रा करने का प्रयास कर रहे एक इंजीनियर की रेलवे स्टेशन पर टीटीई ने मिलकर पिटाई कर दी. इसका वीडियो वायरल हो रहा है. यात्री का आरोप है कि उसने जनरल का टिकट ले रखा था. वह एसी बोगी में अपने लिए सीट मांग रहा था. वह पश्चिमी यूपी का है. उसने बोलचाल की भाषा में टीटीई से बात करते समय आप की जगह तुम का इस्तेमाल कर दिया. यह बात गोरखपुर से दिल्ली जा रही गोरक्षधाम एक्सप्रेस के टीटीई को अच्छी नहीं लगी. उसने यात्री से धक्का-मुक्की कर दी. यात्री ने विरोध किया तो टीटीई उसे बोगी से खींचकर प्लेटफार्म पर ले आया. यहां अन्य टीटीई भी पहुंच गए. सभी ने मिलकर यात्री का पिटाई कर दी. टीटीई की तहरीर पर जीआरपी ने इंजीनियर को गिरफ्तार कर लिया.

गिरफ्तार किया गया यात्री बस्‍ती आवास विकास निगम में जेई के पद पर तैनात हैं. जेई अंसारी अली कार्य निपटाकर गोरखपुर अपने एक इन्जीनियर साथी से मिलने आया था. वह लखनऊ जाने के लिए ट्रेन पकड़ने गया. आरोप है कि वह जनरल टिकट पर एसी कोच में सवार होना चाह रहा था. उसने टीटीई मजहर हुसैन से टिकट बनाने के लिए कहा तो टीटीई से विवाद हो गया. यात्री का कहना है कि पश्चिमी यूपी में बोलचाल में लोग तुम शब्द का इस्तेमाल करते हैं. उसने टीटीई को तुम बाेल दिया था. इससे टीटीई भड़क गया. इसके बाद उसे बोगी ने नीचे उतार कर साथियों के साथ मिलकर उसकी पिटाई की.

मामला गोरखपुर रेलवे स्‍टेशन के प्‍लेटफार्म नंबर 8 का है. मारपीट की यह घटना 6 अप्रैल की शाम 5 बजकर 42 मिनट की है. इस बीच किसी ने इसका वीडियो बनाकर इसे वायरल कर दिया. वायरल हो रहे वीडियो में भी टाइम साफ दिख रहा है. कुशीनगर एक्‍सप्रेस प्‍लेटफार्म नंबर 8 से एलटीटी जाने के लिए खड़ी है. इसी के सामने एक यात्री को जमकर टीटीई पीटते हुए नजर आ रहे हैं.

जीआरपी थाने के इंस्‍पेक्‍टर विजय प्रताप सिंह ने बताया कि टीटीई मजहर हुसैन ने प्रार्थना पत्र दिया है. अंसारी अली पर मारपीट करने की कोशिश का आरोप लगाया है. यात्री को हिरासत में लिया गया है. यात्री आगरा के लोहामंडी के बुलडिया टावर का रहने वाला है. इंस्पेक्टर ने बताया कि टीटीई द्वारा यात्री की पिटाई करने का वीडियो नहीं मिला है. वीडियो मिलने पर इसके आधाप पर कार्रवाई की जाएगी.

यह भी पढ़ें :पुलिस ने चोरी हुए 101 मोबाइल को किया बरामद, मालिकों को बुलाकर लौटाया

ABOUT THE AUTHOR

...view details