गोरखपुर : जनरल का टिकट लेकर एसी बोगी में यात्रा करने का प्रयास कर रहे एक इंजीनियर की रेलवे स्टेशन पर टीटीई ने मिलकर पिटाई कर दी. इसका वीडियो वायरल हो रहा है. यात्री का आरोप है कि उसने जनरल का टिकट ले रखा था. वह एसी बोगी में अपने लिए सीट मांग रहा था. वह पश्चिमी यूपी का है. उसने बोलचाल की भाषा में टीटीई से बात करते समय आप की जगह तुम का इस्तेमाल कर दिया. यह बात गोरखपुर से दिल्ली जा रही गोरक्षधाम एक्सप्रेस के टीटीई को अच्छी नहीं लगी. उसने यात्री से धक्का-मुक्की कर दी. यात्री ने विरोध किया तो टीटीई उसे बोगी से खींचकर प्लेटफार्म पर ले आया. यहां अन्य टीटीई भी पहुंच गए. सभी ने मिलकर यात्री का पिटाई कर दी. टीटीई की तहरीर पर जीआरपी ने इंजीनियर को गिरफ्तार कर लिया.
गिरफ्तार किया गया यात्री बस्ती आवास विकास निगम में जेई के पद पर तैनात हैं. जेई अंसारी अली कार्य निपटाकर गोरखपुर अपने एक इन्जीनियर साथी से मिलने आया था. वह लखनऊ जाने के लिए ट्रेन पकड़ने गया. आरोप है कि वह जनरल टिकट पर एसी कोच में सवार होना चाह रहा था. उसने टीटीई मजहर हुसैन से टिकट बनाने के लिए कहा तो टीटीई से विवाद हो गया. यात्री का कहना है कि पश्चिमी यूपी में बोलचाल में लोग तुम शब्द का इस्तेमाल करते हैं. उसने टीटीई को तुम बाेल दिया था. इससे टीटीई भड़क गया. इसके बाद उसे बोगी ने नीचे उतार कर साथियों के साथ मिलकर उसकी पिटाई की.