उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

गोरखपुर: 1971 भारत-पाक युद्ध में शहीद हुए सैनिकों को दी गई श्रद्धांजलि - 1971 भारत-पाक युद्ध में शहीद सैनिकों को श्रद्धांजलि

जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास गोरखपुर के तत्वधान में 1971 में हुए भारत-पाक युद्ध में शहीद हुए सैनिकों को श्रद्धांजलि दी गई.

etv bharat
शहीद हुए सैनिकों को दी गई श्रद्धांजलि.

By

Published : Dec 16, 2019, 8:23 PM IST

गोरखपुर: सोमवार को जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास गोरखपुर के तत्वधान में 1971 में हुए भारत-पाक युद्ध में शहीद हुए सैनिकों को श्रद्धांजलि दी गई. विजय दिवस के रूप में जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास परिसर में स्थापित शहीद स्मारक पर जिलाधिकारी के विजेंद्र पांडियन, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. सुनील कुमार गुप्ता, रिटायर्ड मेजर जनरल शिव कुमार जायसवाल, रिटायर्ड ब्रिगेडियर गोविंद जी मिश्रा, रिटायर्ड लेफ्टिनेंट कर्नल ईश्वर प्रसाद ने श्रद्धा सुमन अर्पित किया.

शहीद हुए सैनिकों को दी गई श्रद्धांजलि.

शहीदों को दी गई श्रद्धांजलि

  • 1971 में हुए भारत-पाक युद्ध में गोरखपुर के आसपास के क्षेत्रों से लगभग 150 पूर्व सैनिकों ने इस युद्ध में अहम भूमिका निभाई थी.
  • युद्ध में शहीद हुए शूरवीर सैनिकों के सम्मान में जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास कार्यालय गोरखपुर में शहीद स्मारक स्थापित है.
  • रविवार को जिलाधिकारी के विजेंद्र पांडियन द्वारा शहीद स्मारक पर पहुंचकर 1971 विजय दिवस के सूर वीर सैनिकों को श्रद्धा सुमन अर्पित किया गया.

गोरखपुर के सैनिकों ने दिया था अहम योगदान
जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास अधिकारी लेफ्टिनेंट कर्नल मैथ्यू के.ए. ने बताया कि आज 16 दिसंबर है और आज के दिन को हम विजय दिवस के रूप में मनाते हैं. आज ही के दिन 1971 में भारत-पाक युद्ध हुआ था. युद्ध के बाद बांग्लादेश का उदय हुआ था, जिसमें भारत का अहम योगदान था. हमारे देश के सैकड़ों सैनिक भारत-पाक युद्ध में शहीद हुए थे, जिसमें गोरखपुर के शूरवीर सैनिकों का अहम योगदान था.

इसे भी पढे़ं-यूपी में धारा 144 लागू, सीएम योगी ने पुलिस को दिए सख्त निर्देश

आज ही के दिन सन 1971 में भारत-पाक का युद्ध हुआ था. उस युद्ध में यहां के सैनिकों का अहम योगदान था. उनकी याद में बने शहीद स्मारक पर उन्हें याद कर पुष्प अर्पित किया गया. हर सरकारी योजनाओं का लाभ शहीदों के परिजनों तक पहुंचाया जाएगा.
- के विजेंद्र पांडियन, जिलाधिकारी

ABOUT THE AUTHOR

...view details