गोरखपुर:सीएम सिटी के रूप में पहचान रखने वाले गोरखपुर शहर को कई तरह से स्मार्ट और सेफ सिटी बनाने के साथ लोगों को बेहतर सुविधा देने वाला बनाने का प्रयास किया जा रहा है. इसी क्रम में शहर को जाम से मुक्त कराने के लिए परिवहन विभाग (RTO) ने एक प्लान तैयार किया है.
यूनिक आईडी नंबर वाले आटो ही करेंगे शहर में प्रवेश :प्लान के तहत सीएनजी बेस्ड ऑटो को एक यूनिक आईडी नंबर जारी किया जाएगा. साथ ही निर्धारित रूट पर ही इन्हें चलने की इजाजत होगी. जिससे न तो शहर में जाम की स्थिति पैदा होगी और न ही ऑटो वालों की मनमानी चलेगी.
लापरवाही पर होगी सख्ती :जैसे ही लापरवाही बरती जाएगी ऑटो के नंबर के साथ परिवहन विभाग में दर्ज यूनिक आईडी पर मैसेज आ जाएगा और इनके खिलाफ कार्रवाई की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी. निर्धारित रूट के ऑटो दूसरे रूट पर जाएंगे तो भी कार्रवाई होगी. अगर किसी यात्री का सामान या कुछ भी ऑटो में छूट जाता है और यात्री को अगर यूनिक आईडी नंबर याद रहेगा तो उसकी रिकवरी भी आसान होगी.
अगर याद रखेंगे यूनिकोड तो बचेंगे परेशानी से :एआरटीओ प्रवर्तन संजय झा ने बताया कि ऑटो पर चार डिजिट का यूनिकोड लिखा होगा. इसे याद रखा तो किसी भी परेशानी से बचा जा सकेगा. यूनिक कोड वाले ऑटो का पूरा ब्यौरा पुलिस के साथ परिवहन कार्यालय के पास भी मौजूद होगा. इसके अलावा किसी भी ऑटो में गंदे गाने भी नहीं बच सकेंगे या फिर कोई अन्य हरकत होती है तो इसकी भी शिकायत की जा सकेगी.