गोरखपुर: यातायात जागरूकता को लेकर ट्रैफिक पुलिस का दोहरा रवैया सामने आया है. एक तरफ हेलमेट नहीं लगाने पर लोगों का चालान किया जा रहा है. वहीं खुद ट्रैफिक पुलिसकर्मी नियमों को ताक पर रखकर बिना हेलमेट बाइक चला रहे हैं.
गोरखपुर: बिना हेलमेट चल रहे ट्रैफिक पुलिसकर्मी
प्रशासन ने सड़क सुरक्षा को लेकर बाइक सवार को हेलमेट लगाना अनिवार्य किया है. हेलमेट नहीं लगाने वालों का ट्रैफिक पुलिस चालान करती है. वहीं जिले के पॉश इलाके में खुद ट्रैफिक पुलिसकर्मी बिना हेलमेट के बाइक चलाते नजर आए.
बिना हेलमेट के चल रहे ट्रैफिक पुलिसकर्मी.
पुलिसकर्मी कर रहे नियमों की अवहेलना
- शासन ने सड़क सुरक्षा के मद्देनजर बाइक सवार को हेलमेट लगाना अनिवार्य किया है.
- वाहन चेकिंग के दौरान हेलमेट नहीं लगाने पर चालान किया जा रहा है.
- ट्रैफिक पुलिसकर्मी धड़ल्ले से बिना हेलमेट सड़कों पर फर्राटा भर रहे हैं.
- जिले के पॉश इलाके में ट्रैफिक पुलिसकर्मी बिना हेलमेट बाइक चलाते नजर आए.
लगातार ट्रैफिक पुलिस लोगों को जागरूक कर रही है कि जो लोग सड़क पर बाइक लेकर चल रहे हैं उन्हें हेलमेट पहनना जरूरी है. यह ट्रैफिक पुलिस की अच्छी पहल है, लेकिन कुछ पुलिसकर्मी खुद ही बिना हेलमेट के बाइक दौड़ा रहे हैं.