गोरखपुर:चौरी चौरा क्षेत्र में शौचालय निर्माण और स्वच्छता को लेकर उपजिलाधिकारी अर्पित गुप्ता सक्रिय हैं. इसी कड़ी में उपजिलाधिकारी ने तहसील क्षेत्र में स्थित ईंट भट्ठों पर हो रही गन्दगी को समाप्त करने के लिए बड़ा कदम उठाया है. बाहर से आये कामगारों के लिए शौचालय की व्यवस्था करने के लिए सभी ईंट भट्ठा मालिकों को आदेशित किया है.
ईंट भट्ठों पर कामगारों को दी जाएगी शौचालय की सुविधा. गोरखपुर ओडीएफ जिला घोषित है. चौरी चौरा में दर्जन भर से अधिक ईंट भट्ठे हैं, जिस पर पर्याप्त मात्रा में अन्य जिलों और प्रदेश से हजारों लोग रोजी के लिए निवास कर रहे हैं. ऐसे में ईंट भट्ठों पर शौचालय की सुविधा होना अनिवार्य हो जाता है.
ईंट भट्ठों पर कामगारों के लिए शौचालय की व्यवस्था ध्वस्त है. एक भट्ठे पर दर्जनों लोग परिवार के साथ निवास करते हैं. ऐसे में ईंट भट्ठों पर शौचालय न होने से गन्दगी फैलने का डर बना रहता है, जिसको लेकर स्थानीय क्षेत्र के सभी ईंट भठ्ठे को नोटिस भेजा जा रहा है.
ईटीवी भारत की टीम ने ब्रह्मपुर ब्लॉक के हरैया गांव में स्थित ईंट भट्ठे पर कार्य कर रहे कामगारों की शौचालय की व्यवस्था के विषय में जानकारी ली है. हरैया के इस ईंट भट्ठे पर दर्जनों कामगार परिवार के साथ कार्य करते हैं जो यहां रात्रि निवास भी करते हैं. इस ईंट भट्ठे पर केवल एक शौचालय है जो भट्ठा प्रबंधन के लोग उपयोग के लिए हैं.
इसे भी पढ़ें:-मथुरा: कोरोना वायरस को लेकर संग्रहालय में नहीं कोई इंतजाम
जितने भी तहसील क्षेत्र चौरी चौरा में स्थित ईंट भट्ठे हैं उनके संचालकों को कामगारों के लिए शौचालय व्यवस्था करने का निर्देश दिया गया है, जिससे वहां स्वच्छता बनी रहे. स्वच्छता शासन की मंशा भी है.
अर्पित गुप्ता ,उपजिलाधिकारी, चौरी चौरा